बीआरसी के कार्यालय सहायक पर हमला, मुकदमा दर्ज
Mainpuri News - मैनपुरी। जागीर बीआरसी के कार्यालय सहायक के साथ कार्यालय के अंदर मारपीट की गई और जातिसूचक गालियां देकर सरकारी अभिलेख फाड़ दिए गए।

जागीर बीआरसी के कार्यालय सहायक के साथ कार्यालय के अंदर मारपीट की गई और जातिसूचक गालियां देकर सरकारी अभिलेख फाड़ दिए गए। कार्यालय के अन्य लोगों ने पीड़ित को बचाया। थाने पहुंचे पीड़ित ने घटना की तहरीर दी तो पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट व दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायल का मेडिकल करवाया गया है। जितेंद्र प्रताप सिंह पुत्र बेंचेलाल ने तहरीर देकर शिकायत की कि वह जागीर ब्लॉक संसाधन केंद्र पर कार्यालय सहायक के रूप में तैनात हैं। 15 मई की दोपहर एक बजे वह अपने कार्यालय में काम कर रहा था। तभी वहां प्रभांशु यादव पुत्र अशोक कुमार निवासी मोहल्ला पथरिया थाना भोगांव ने भानुप्रताप पुत्र दिनेश कुमार, विजय यादव पुत्र रामनरेश यादव निवासी मौजेपुर भोगांव के साथ मिलकर बिना किसी बात के उसके साथ मारपीट की और जातिसूचक गालियां देकर सरकारी अभिलेख फाड़ दिए और जान से मारने की धमकी दी गई।
कार्यालय के अन्य सहयोगियों ने उसे बचाया। पुलिस ने घटना की तहरीर पर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ दलित उत्पीड़न व मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।