Municipal Development Issues Raised by Bilari President with CM Yogi Adityanath सीएम योगी से मिले पालिकाध्यक्ष,नगर के विकास को उठाई समस्याएं , Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMunicipal Development Issues Raised by Bilari President with CM Yogi Adityanath

सीएम योगी से मिले पालिकाध्यक्ष,नगर के विकास को उठाई समस्याएं

Moradabad News - बिलारी नगर पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर नगर के विकास के लिए समस्याएं उठाई। उन्होंने जल निकासी, अंत्येष्टि स्थल निर्माण, सड़क चौड़ीकरण और नगर के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 18 May 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
सीएम योगी से मिले पालिकाध्यक्ष,नगर के विकास को उठाई समस्याएं

बिलारी नगर पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर नगर के विकास के लिए आने को समस्याएं उठाएं मुख्यमंत्री ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया। पालिकाध्यक्ष नगर पालिका बिलारी रघुराज सिंह यादव ने नगर के विकास को लेकर विभिन मांगे मुख्यमंत्री जी के सामने रखी। जिसमें नगर से बरसात के दिनों में जल निकासी हेतु चार करोड़ के नालों का निर्माण,अंत्येष्टि स्थल निर्माण,महाराणा प्रताप चौक से लेकर नगलिया मोड तक पीडब्ल्यूडी सड़क, चौड़ीकरण, रोड का नवनिर्माण, डूडा से विभिन्न वार्डो में 5 करोड़ की सड़कों का निर्माण कराने की मांग रखी। नगर के पथ प्रकाश एवं सौंदर्य करण को लेकर अनेकों मांगे रखी, नगर पालिका बिलारी को आदर्श नगर पालिका बनाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष 40 करोड रुपए की मांग रखी।

जिससे नगर का संपूर्ण विकास हो सके, मुख्यमंत्री जी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए नगर के विकास को पूर्ण सहयोग देने का वादा किया। नगर पालिका विस्तार को सहमति प्रदान की। इस मौके पर सभासद संघर्ष समिति की ओर से सभासद देवेश शर्मा एडवोकेट भी मौजूद रहे जिन्होंने सभासदों के अधिकार बढ़ाने एवं वेतन भत्ता देने की मांग रखी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।