केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
Firozabad News - मैनपुरी रोड पर स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई। आग से लाखों का केमिकल जलकर खाक हो गया और किसानों की फसल भी प्रभावित हुई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस चौकी के पास स्थित इस...

मैनपुरी रोड स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगते ही फैक्ट्री से आग की ऊंची ऊंची लपटें उठने लगीं। आग से फैक्ट्री में लाखों का केमिकल स्वाहा हो गया। किसानों की फसल जल गई। गनीमत रही कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई। मैनपुरी रोड स्थित संत जनू बाबा पुलिस चौकी के सामने उमेश इंटरप्राइजेज नाम से एक केमिकल फैक्ट्री संचालित हो रही है। रविवार की दोपहर में अचानक से केमिकल की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों ने आग की लपटें उठते देखा तो वह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तत्काल प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार को फोन कर फायर बिग्रेड की गाड़ियों को मौके पर बुला लिया।
फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक आग ने प्लास्टिक के ड्रमों में रखा लाखों रुपये का केमिकल जलकर राख हो चुका था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।