एक्यूप्रेशर विधा को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाएं : डॉ. आंजनेय
Prayagraj News - झूंसी के एक्यूप्रेशर महाविद्यालय में आयोजित छह दिवसीय कार्यशाला का समापन रविवार को हुआ। प्रशिक्षकों ने छात्रों को मेरिडियन बिंदुओं की पहचान और निदान के बारे में जानकारी दी। मुख्य अतिथि डॉ. आंजनेय...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 18 May 2025 07:06 PM

माता प्रसाद खेमका एक्यूप्रेशर महाविद्यालय झूंसी में आयोजित छह दिवसीय कार्यशाला का रविवार को समापन हुआ। प्रशिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को मेरिडियन बिंदु की पहचान और निदान के बारे में जानकारी दी। मुख्य अतिथि डॉ. आंजनेय शुक्ल ने कहा कि इस विधा को जरूरतमंदों तक पहुंचाने की जरूरत है। समन्वयक प्रो. प्रभात वर्मा ने उपचार की तकनीक और महत्व पर प्रकाश डाला। संस्थान के निदेशक एके द्विवेदी, प्रो. रामकुमार शर्मा, रजिस्ट्रार एमएम कूल ने विचार व्यक्त किए। आलोक कमलिया, उर्वशी उपाध्याय,अनिल शुक्ला, सुनील मिश्रा, अभम त्रिपाठी, नमिता उमर, नरेश मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।