Hindi Newsगैलरीमनोरंजनये हैं सान्या मल्होत्रा की Imdb पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाली फिल्में, आमिर खान के साथ यह फिल्म नंबर 1 पर

ये हैं सान्या मल्होत्रा की Imdb पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाली फिल्में, आमिर खान के साथ यह फिल्म नंबर 1 पर

सान्या मल्होत्रा इन दिनों छाई हुई हैं अपनी फिल्म मिसेज को लेकर छाई हुई हैं। अब आपको बताते हैं उनकी टॉप आईएमडीबी वाली फिल्में।

Sushmeeta SemwalWed, 12 Feb 2025 07:32 PM
1/11

सान्या मल्होत्रा

सान्या मल्होत्रा की हाल ही में फिल्म मिसेज रिलीज हुई है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म की खूब तारीफ हो रही है। अब बताते हैं आपको सान्या की टॉप 10 सबसे ज्यादा आईएमडीबी रेटिंग वाली फिल्मों के बारे में।

2/11

दंगल

सान्या मल्होत्रा ने फिल्म दंगल से बॉलीवुड डेब्यू किया था। पहली ही फिल्म सान्या की सुपरहिट थी। इसमें आमिर खान, फातिमा सना शेख, जायरा वसीम भी थे। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 8.3 है। दंगल ने भारत में टोटल 374 करोड़ की कमाई की थी।

3/11

सैम बहादुर

विकी कौशल के साथ सान्या मल्होत्रा की फिल्म थी सैम बहादुर। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.7 है।

4/11

लूडो

फिल्ममेकर अनुराग बसु की लूडो में कई किरदारों की कहानी थी जिसमें से एक सान्या मल्होत्रा की भी थी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स में रिलीज हुई थी। इसकी रेटिंग 7.6 है।

5/11

पटाखा

पटाखा 2 बहन की कहानी जिसे क्रिटिकली काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म की रेटिंग 7.2 थी। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म चली नहीं। इसने 10 करोड़ तक कमाए थे।

6/11

बधाई हो 

आयुष्मान खुराना के साथ सान्या मल्होत्रा की फिल्म बधाई हो को ना सिर्फ क्रिटिक्स बल्कि दर्शकों ने भी काफी पसंद किया था। इस फिल्म की रेटिंग 7.9 है और इस फिल्म की टोटल कमाई सैक्निक की रिपोर्ट के मुताबिक 137.31 करोड़ है।

7/11

जवान

शाहरुख खान की फिल्म जवान जो बॉक्स ऑफिस हिट थी, इस फिल्म की रेटिंग 6.9 है। वहीं बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने भारत में 766 करोड़ का कलेक्शन किया था।

8/11

पगलैट

सान्या मल्होत्रा की फिल्म पगलैट जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इसकी रेटिंग 6.9 है।

9/11

हिट

राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की फिल्म हिट पहले थिएटर में रिलीज हुई थी और फिर ओटीटी पर। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 6.8 है। वहीं फिल्म ने 8.87 करोड़ का कलेक्शन किया था।

10/11

फोटोग्राफ

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ सान्या मल्होत्रा की फिल्म थी फोटोग्राफ। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चली नहीं, लेकिन इसकी आईएमडीबी रेटिंग 6.8 है।

11/11

मीनाक्षी सुंदरेश्वर

सान्या मल्होत्रा की भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु के साथ फिल्म आई थी मीनाक्षी सुंदरेश्वर की आईएमडीबी रेटिंग 6.7 है।