व्यापारी अपने व्यापार के अनुरूप जीएसटी रिटर्न फाइल करें : राज्यकर आयुक्त
Orai News - कालपी। राज्य कर विभाग उरई के सहायक आयुक्त प्रशासन आशीष मिश्रा ने व्यापारियों को व्यापारी अपने व्यापार के अनुरूप जीएसटी रिटर्न फाइल करें : राज्यकर आयुक्त

कालपी। राज्य कर विभाग उरई के सहायक आयुक्त प्रशासन आशीष मिश्रा ने व्यापारियों को अवगत कराया कि सभी पंजीकृत व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठान के बाहर अपनी फर्म का जीएसटी पंजीयन संख्या का स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करें। कालपी, कदौरा बाजारो में भ्रमण के दौरान उन्होंने व्यवसाईयों को जागरुक करते हुए बताया कि जो व्यापारी समाधान योजना के अंतर्गत है। वह लोग भी अपने प्रतिष्ठान के बाहर समाधान योजना के अंतर्गत पंजीकृत भी जरूर लिखें। राज्य वस्तु एवं सेवा कर उरई कार्यालय के राज्य कर उपायुक्त अमित कुमार यादव ने भी जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि जो व्यापारीगण व्यावसायिक गतिविधियों में सक्रिय है तथा जीएसटी में पंजीकृत है। लेकिन जीएसटी में निल रिटर्न फाइल कर रहे हैं। वह अपने लेखा पुस्तकों से मिलान करते हुए रिटर्न को सही तरीके से फाइल करें। क्योंकि व्यापार चलने के वावजूद निल रिटर्न फाइल करना जीएसटी के प्राविधानों का खुला उल्लघन है। जिसके आधार पर विभाग के द्वारा जांच की कार्रवाई भी की जाएगी। इसलिए सभी व्यापारी अपने व्यापार के अनुरूप रिटर्न फाइल करें और निर्भीकता से व्यवसाय करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।