Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsNational Panchayati Raj Day Celebrations Planned for April 24 with Community Activities

पंचायती राज दिवस पर गांवों में होगा विशेष ग्राम सभा का आयोजन

Rampur News - 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाएगा। इस दिन गांवों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें साफ-सफाई और पेयजल जैसे विषयों पर चर्चा होगी। सभी पंचायत सचिव और ग्राम प्रधानों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 22 April 2025 03:00 AM
share Share
Follow Us on
पंचायती राज दिवस पर गांवों में होगा विशेष ग्राम सभा का आयोजन

24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाएगा। इस दिन ग्राम सभा स्तर पर पंचायती राज विभाग की ओर से विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन होगा। इसके लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है। जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन ने बताया कि पंचायती राज दिवस के मौके पर सभी गांवों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन होगा। जिसमें साफ-सफाई, पेयजल आदि विषयों पर ग्रामीणों के साथ में चर्चा की जाएगी और उनको आवश्यक जानकारियां भी दी जाएंगी। स्वच्छ सुजल गांव बनाने के लिए सामूहिक रूप से शपथ दिलाई जाएगी। ओडीएफ प्लस गांवों के सत्यापन स्थिति को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। ग्राम सभा की बैठक में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री भी प्रतिभाग करेंगी। इसके लिए सभी पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान को निर्देश दे दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें