खुर्जा पहुंचे डीआरएम, यात्रियों ने की ट्रेनों के ठहराव की मांग
Bulandsehar News - खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर डीआरएम रजनीश कुमार ने निरीक्षण किया। यात्रियों ने कोरोना काल में बंद ट्रेनों के ठहराव फिर से शुरू करने की मांग की। डीआरएम ने निर्माण कार्य और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त...

खुर्जा। खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर डीआरएम ने निरीक्षण किया। इस दौरान यात्रियों ने कोरोना काल में बंद हुए ट्रेनों के ठहराव पुन: शुरू कराने की मांग की है। सोमवार को खुर्जा जंक्शन पर प्रयागराज डीआरएम रजनीश कुमार पहुंचे। जहां उन्होंने जंक्शन पर बन रहे एफओबी का निरीक्षण किया। साथ ही जल्दी निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने के उद्देश्य से सफाई कर्मियों की तैनात के लिए जल्दी टेंडर प्रक्रिया को पूर्ण किया जाएगा। मौके पर मौजूद खुर्जा जंक्शन निवासी संजीव, छोटेलाल, कृष्णा कुमार, राधिका प्रसाद, अशोक सिंह रावत, उमेश शर्मा, सुनील कुमार आदि ने डीआरएम को पत्र दिया। जिसमें बताया कि कारोना काल में खुर्जा जंक्शन पर रूकने वाली कुछ ट्रेनों का ठहराव समाप्त कर दिया गया था। अभी तक दोबारा से उन ट्रेनों का ठहराव जंक्शन स्टेशन पर नहीं किया गया है। जिसके चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने जंक्शन स्टेशन पर पहले मूरी एक्सप्रेस, कालिंदी एक्सप्रेस, बह्मपुत्र, ऊंचाहार और भृगु सुपरफास्ट के ठहराव की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।