भाजपा नेताओं ने की समीक्षात्मक बैठक
अलीनगर में भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंडल अध्यक्षों की बैठक हुई। इस बैठक में 24 अप्रैल को मधुबनी में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गई। सांसद डॉ. गोपाल जी...

अलीनगर। अलीनगर विस क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्षों, मंडल प्रभारी तथा प्रमुख नेताओं की समीक्षात्मक बैठक रविवार को भाजपा के वरष्ठि नेता संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह के नरमा स्थित कार्यालय परिसर में हुई। इसमें 24 अप्रैल को मधुबनी में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गई। सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि अलीनगर भाजपा तथा एनडीए के लिए ऊर्जावान क्षेत्र है, इसलिए यहां के लोगों नैतिक जम्मिेदारी बनती है कि यहां से विशाल भागीदारी सुनश्चिति हो। एमएलसी लालमोहन प्रसाद ने तैयारियों के मुद्दे पर आवश्यक सुझाव दिए। प्रदेश उपाध्यक्ष सरोज नंदन पटेल ने पार्टी नेतृत्व से मिले नर्दिेशों की चर्चा की। संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेताओं के हर कार्यक्रम में यहां की महती भागीदारी होती आई है, इसलिए पीएम केकार्यक्रम में भी अलीनगर विस क्षेत्र से नया रिकॉर्ड बनाया जाएगा। बैठक में पार्टी नेता श्रवण चौधरी, मणिकांत मश्रिा, माधव आजाद, धनपति ठाकुर, सुजीत कुमार, लाल मुखिया, लालकांत झा आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।