Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsDistrict Health Committee Meeting DM Expresses Discontent Over Poor Health Program Performance

डीएम ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की खराब परफॉर्मेंस पर जताई नाराजगी, सुधार को चेताया

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। डीएम निधि गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 22 April 2025 03:00 AM
share Share
Follow Us on
डीएम ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की खराब परफॉर्मेंस पर जताई नाराजगी, सुधार को चेताया

डीएम निधि गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक आयोजित की गई। स्वास्थ्य कार्यक्रमों की खराब परफॉर्मेंस पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने जिम्मेदार अफसरों को सुधार के लिए चेताया। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जाने वाले सभी कार्यक्रमों की एक-एक कर जानकारी ली। प्रेगनेंट महिलाओं का सरकारी अस्पताल में रजिस्ट्रेशन होने के बावजूद डिलीवरी सरकारी अस्पताल में बहुत कम होने होने पर नाराजगी जताई। अधिक से अधिक डिलीवरी सरकारी अस्पताल में ही कराने का निर्देश दिया। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग में चल रही गाड़ियों की अनियमितता के लिए किए गए भुगतान की जांच कराने का निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया। कहा कि कौन सी गाड़ी का टेंडर हुआ व कौन से मॉडल की गाड़ी दी गई एवं अभी तक कितना पेमेंट किया गया पूरी जानकारी दी जाए। इस बावत जिला एकाउंट मैनेजर से पूछताछ करने पर संतोषजनक जानकारी नहीं मिलने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई। मामले में जांच करने का निर्देश दिया। डीएम ने अपंजीकृत अस्पताल व झोलाछापों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश नोडल अधिकारी को दिया। स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यक्रमों में कोई संतोषजनक प्रगति नहीं मिलने पर नाराजगी जताते हुए सुधार को चेताया। कहा कि जिले के सभी हेल्थ एटीएम सक्रिय रूप से संचालित हों व आवश्यक जांच की सुविधा जन सामान्य को मिले। कहा कि आशा कार्यकत्रियों को भलीभांति ट्रेनिंग कराया जाए। डीएम ने शहरी क्षेत्रों में एनीमिक महिलाओं की रिपोर्ट ठीक नहीं मिलने पर संबंधित का स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया। इस दौरान सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा, सीएमओ डा.सत्यपाल सिंह समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें