बॉलीवुड में कई सेलेब्स हैं जिनके अफेयर्स की खबरें आती रहती हैं। अब आज हम आपको ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं जिनके शआदीशुदा मर्दों के साथ नाम जुड़े, लेकिन उनका करियर नहीं चला और उन्होंने फिल्में छोड़ दी। अब वह राजनेता हैं।
जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं वह हैं नगमा। नगमा का नाम साल 2001 में क्रिकेटर सौरव गांगुली से जुड़ा था। ऐसा कहा जाता है कि दोनों के बीच सीरियल रिलेशनशिप था जिसे उन्होंने छिपाकर रखा था। सौरव उस वक्त शादीशुदा थे। नगमा ने एक बार इस रिलेशन को लेकर कहा था, बड़े इंट्रेस्ट के लिए छोड़े इंट्रेस्ट का सैक्रिफाइज करना पड़ता है। जब गेम खेला जाता है, लोगों को समझना चाहिए कि ये स्पोर्ट है। जब भी कोई प्लेयल ठीक से नहीं खेलता है तो लोग इल्जाम लगाते हैं कि वह इमोशनली अटैच्ड है।
सौरव के बाद नगमा का नाम साउथ इंडियन एक्टर शरत कुमार के साथ जुड़ा। जब नगमा का शरत के साथ नाम जुड़ा था तब वह पहले से शादीशुदा थे। ऐसा कहा जाता है कि जब शरत की पत्नी को उनके अफेयर के बारे में पता चला था तब वह उन्हें छोड़कर चली गईं। काफी कॉन्ट्रोवर्सी के बाद नगमा और शरत अलग हो गए। ऐसा कहा जाता है कि शरत ने फिर नगमा को धमकियां दी और एक्ट्रेस को साउथ इंडस्ट्री छोड़नी पड़ी।
इसके बाद नगमा ने भोजपुरी इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया और फिर उनका नाम रवि किशन के साथ जुड़ने लगा और वह भी शादीशुदा थे। नगमा ने हालांकि कभी इस रिलेशन को एक्सेप्ट नहीं किया, लेकिन रवि ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मेरे परिवार और दोस्त नगमा के साथ मेरे रिलेशन को जानते थे। मेरी पत्नी ने नगमा को एक्सेप्ट किया था। मैंने अपनी पत्नी से कभी झूठ नहीं कहा था। मैं और कोई पहला और आखिरी इंसान नहीं हूं जिसका किसी दूसरी महिला के साथ रिलेशन हो।
काफी कॉन्ट्रोवर्सी के बाद नगमा और शरत अलग हो गए। ऐसा कहा जाता है कि शरत ने फिर नगमा को धमकियां दी और एक्ट्रेस को साउथ इंडस्ट्री छोड़नी पड़ी।
इसके बाद नगमा ने भोजपुरी इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया और फिर उनका नाम रवि किशन के साथ जुड़ने लगा और वह भी शादीशुदा थे। नगमा ने हालांकि कभी इस रिलेशन को एक्सेप्ट नहीं किया था।
रवि ने एक इंटरव्यू में कहा था, मेरे परिवार और दोस्त नगमा के साथ मेरे रिलेशन को जानते थे। मेरी पत्नी ने नगमा को एक्सेप्ट किया था। मैंने अपनी पत्नी से कभी झूठ नहीं कहा था। मैं और कोई पहला और आखिरी इंसान नहीं हूं जिसका किसी दूसरी महिला के साथ रिलेशन हो।
रवि किशन के बाद फिर नगमा का नाम भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी के साथ भी जुड़ा था। हालांकि दोनों ने हमेशा इन खबरों को गलत बताया। वहीं एक्ट्रेस ने का था, बस मैं अगर किसी के साथ काम कर रही हूं तो इसका मतलब यह नहीं हमारे बीच कुछ है। रवि और मनोज दोनों शादीशुदा हैं।
नगमा ने साल 2008 में लास्ट फिल्म में काम किया था। इसके बाद वह राजनीति में आ गईं। अभी तक नगमा ने शादी नहीं की है और वह सिंगल हैं।