Hindi Newsगैलरीमनोरंजन1950 में इस स्पाई थ्रिलर फिल्म ने की थी सबसे ज्यादा कमाई, 7 है IMDb रेटिंग

1950 में इस स्पाई थ्रिलर फिल्म ने की थी सबसे ज्यादा कमाई, 7 है IMDb रेटिंग

  • पहचान कौन में आज हम आपको साल 1950 में रिलीज हुई स्पाई थ्रिलर फिल्म के बारे में बता रहे हैं। ये फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।

Harshita PandeyWed, 19 Feb 2025 09:55 PM
1/7

साल 1950 में रिलीज हुई ये स्पाई थ्रिलर फिल्म

अगर आप स्पाई थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं तो आज हम आपको साल 1950 में रिलीज हुई स्पाई थ्रिलर फिल्म के बारे में बता रहे हैं।

2/7

उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

ये फिल्म साल 1950 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। इस फिल्म का नाम था समाधि।

3/7

नलिनी जयवंत

इस फिल्म में अशोक कुमार, कुलदीप कौर, नलिनी जयवंत, श्याम और मुबारक अहम भूमिका में नजर आए थे।

4/7

फिल्म ने की थी 70 लाख रुपये की कमाई

sacnilk.com की मानें तो इस फिल्म ने भारत में 70 लाख रुपये कमाए थे। वहीं, दुनियाभर में इस फिल्म ने 1.50 करोड़ रुपये कमाए थे।

5/7

रमेश सहगल ने डायरेक्ट की फिल्म

डायरेक्टर रमेश सहगल की बनाई इस फिल्म में फ्रीडम फाइटर्स के स्ट्रगल और नेता सुभाष चंद्र बोस की सोच और राजनैतिक विचारों को दिखाया गया है।

6/7

फिल्म में दिखाई गई INA सैनिक की कहानी

हालांकि यह फिल्म सीधे तौर पर नेताजी के बारे में नहीं थी। यह एक INA सैनिक की कहानी थी जो अपने देश के लिए अपने प्यार और बहन का त्याग कर देता है।

7/7

कितनी है फिल्म की IMDb रेटिंग

इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो इस फिल्म की रेटिंग 7 है। वहीं, आप अगर ये फिल्म देखना चाहते हैं तो यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं।