list of 7 bollywood celebs married after the age of 50 including aamir khan milind soman ashish vidyarthi neena gupta सिर्फ आमिर खान ही नहीं, ‘बुढ़ापे’ में इन 6 सेलेब्स को भी मिला प्यार, एक 70 साल की उम्र में बना था दूल्हा
Hindi Newsगैलरीमनोरंजनसिर्फ आमिर खान ही नहीं, ‘बुढ़ापे’ में इन 6 सेलेब्स को भी मिला प्यार, एक 70 साल की उम्र में बना था दूल्हा

सिर्फ आमिर खान ही नहीं, ‘बुढ़ापे’ में इन 6 सेलेब्स को भी मिला प्यार, एक 70 साल की उम्र में बना था दूल्हा

आमिर खान के अलावा बॉलीवुड में ऐसे 6 एक्टर और हैं जिन्हें 50 साल की उम्र के बाद दोबारा प्यार हुआ है। आइए आपको इन सेलेब्स के बारे में बताते हैं।

Vartika TolaniThu, 20 March 2025 11:39 AM
1/8

आमिर खान

आमिर खान सुर्खियों में बने हुए हैं। जब से उन्होंने ये अनाउंस किया है कि वह 60 साल की उम्र में गौरी स्प्रैट को दिल दे बैठे हैं तब से हर तरफ उनकी ही चर्चा हो रही है।

2/8

लिस्ट में शामिल हैं कई एक्टर्स

बता दें, आमिर खान ऐसे इकलौते एक्टर नहीं हैं जो बुढ़ापे में इश्क लड़ा रहे हैं। ऐसे बहुत सारे एक्टर्स हैं जिन्हें 50 साल के बाद प्यार हुआ है और उन्होंने अपने प्यार से शादी भी की है।

3/8

आशीष विद्यार्थी की दूसरी शादी

साउथ और बॉलीवुड की कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले दिग्गज एक्टर आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में सीक्रेटली दूसरी शादी कर ली थी।

4/8

मिलिंद सोमन ने 26 साल छोटी लड़की से की थी शादी

फिटनेस फ्रीक मिलिंद सोमन ने 52 की उम्र में अपने से 26 साल छोटी अंकिता कोंवर से शादी कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

5/8

नीना गुप्ता 54 साल की उम्र में बसाया घर

नीना गुप्ता ने 54 साल की उम्र विवेक मेहरा को अपना हमसफर बनाया और उनके साथ घर बसा लिया।

6/8

कबीर बेदी का 70 साल की उम्र में चौथा विवाह

तीन असफल शादी के बाद कबीर बेदी ने अपने 70वें जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले चौथी शादी कर सबको हैरान कर दिया था। कबीर बेदी की चौथी पत्नी का नाम परवीन दोसांज है। परवीन उनकी बेटी पूजा बेदी से करीब 3-4 साल छोटी हैं।

7/8

हंसल मेहता ने 54 साल की उम्र में की थी शादी

फिल्म निर्देशक हंसल मेहता ने 54 साल की उम्र में सैफीना हुसैन संग विवाह किया था। दोनों ने 17 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था और फिर 54 साल की उम्र में शादी करने का फैसला लिया था।

8/8

सुहासिनी मुले 60 साल की उम्र में बनी दुल्हन

सुहासिनी मुले ने 60 की उम्र में दुल्हन बनने का फैसला लिया था। एक्ट्रेस ने अपने फेसबुक फ्रेंड से गुपचुप शादी की थी और शादी के चार साल का इसका खुलासा किया था।