Awareness Rally by Primary School Children in Kopakohna for School Enrollment जागरूकता रैली निकाल स्कूल चलने की जगाई अलख, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsAwareness Rally by Primary School Children in Kopakohna for School Enrollment

जागरूकता रैली निकाल स्कूल चलने की जगाई अलख

Mau News - स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत, प्राथमिक विद्यालय प्रथम कोपा कोहना के बच्चों ने एक जागरूकता रैली निकाली। रैली का उद्घाटन कोपाकोहना के सभासद बुद्धिराम राजभर ने किया। बच्चों ने अभिभावकों को स्कूल भेजने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊFri, 21 March 2025 02:29 AM
share Share
Follow Us on
जागरूकता रैली निकाल स्कूल चलने की जगाई अलख

पूराघाट। स्कूल चलो अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय प्रथम कोपा कोहना के बच्चों ने गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली। रैली को कोपाकोहना के सभासद बुद्धिराम राजभर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के माध्यम से बच्चों ने जागरूकतापरक नारे से बच्चों के अभिभावकों को जागरूक किया। कोपागंज विकास खंड क्षेत्र के ग्राम कोपा कोहना के प्राथमिक विद्यालय से निकली जागरूकता रैली कोपागंज कस्बा के भरत मिलाप, चौक, चमन रोड, भातकोल मोड़ और कसारा मोड़ होते हुए पुन: प्राथमिक विद्यालय प्रथम पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। रैली में शामिल छात्र-छात्राओं ने हाथों में नारे लिखे तख्तियां लेकर चल रहे थे। साथ ही आधी रोटी खाएंगे, स्कूल पढ़ने जाएंगे, मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल चलकर नाम लिखाओं के नारे भी लगा रहे थे। प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने लोगों को अपने बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया। रैली में विनोद कुमार, साधना, सुनीता, शशिप्रभा, विनीता विद्यालय के अध्यापक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।