Minister Anil Rajbhar Inspects Under-Construction Atal Residential School in Peepali Urges Completion दस दिन में पूरा करवाएं अटल आवासीय विद्यालय : राजभर, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMinister Anil Rajbhar Inspects Under-Construction Atal Residential School in Peepali Urges Completion

दस दिन में पूरा करवाएं अटल आवासीय विद्यालय : राजभर

Moradabad News - बिलारी के पीपली गांव में बन रहे अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करते हुए मंत्री अनिल राजभर ने निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि दस दिन के भीतर अधूरे कार्य पूरे होने चाहिए ताकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 21 March 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on
दस दिन में पूरा करवाएं अटल आवासीय विद्यालय : राजभर

बिलारी के गांव पीपली में बन रहे अटल आवासीय विद्यालय का प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने निरीक्षण किया। सुस्त कार्यों पर मंत्री ने नाराजगी जताई। कहा दस दिन में अधूरे कार्य पूरे होने चाहिए। इसी सत्र से यहां कक्षाएं लगनी हैं। गुरुवार की दोपहर प्रदेश सरकार के श्रम सेवा योजन मंत्री अनिल राजभर ने बिलारी क्षेत्र के पीपली गांव में बन रहे अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। सबसे पहले विद्यालय परिसर में चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन किया। कैबिनेट मंत्री ने विद्यालय में आवास कंपाउंड,शौचालय, छात्रावास, मैस के अलावा खेल ग्राउंड का भी निरीक्षण किया। निर्माण करने वाली एजेंसी के कांट्रक्टर से कहा कि 10 दिन से ज्यादा न लगें काम पूरा हो जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने विद्यालय की बाउंड्री वॉल के पास पेड़ लगाने पर भी जोर दिया। मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि अटल विद्यालय सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने कहा कि इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बनारस से की थी। बरेली मुरादाबाद में काम पिछड़ गया पर अब दोनों अटल आवास पूरे होने की स्थिति में हैं। अप्रैल माह के मध्य तक नया सत्र शुरू हो जाएगा। इस दौरान कुंदरकी भाजपा विधायक रामवीर सिंह, प्रमुख सचिव श्रम डॉ शन्मुगा सुंदरम,उप श्रम आयुक्त कीर्ति भान भट्ट , एसडीएम विनय कुमार सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी आदि मौजूद रहे।

सर्किट हाउस में राजभर का महानगर अध्यक्ष ने टीम समेत किया स्वागत

मुरादाबाद। बिलारी जाने से पहले श्रम सेवा योजन मंत्री अनिल राजभर का मुरादाबाद भाजपा महानगर के अध्यक्ष गिरीश भंडूला ने स्वागत किया। इस दौरान कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह ने भी बुके भेंट किया। राजेश रस्तोगी, राजीव गुप्ता, शम्मी भटनागर, संजीव चौहान, धर्मेश सैनी, अभिषेक चौबे, सौरभ कुमार, हरिओम सैनी, सागर सक्सेना, दिव्यांशु कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।