Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsDelayed Ration Distribution for Cardholders in Barwadih Due to Missing E-POS Machine
कई कार्डधारियों को राशन वितरण में देरी
बरवाडीह के लैम्पस जविप्र दुकान में कई कार्डधारियों को राशन वितरण में देरी हो रही है। डीलर मनोहर प्रसाद ने बताया कि ई पॉश मशीन के अभाव में राशन नहीं दिया जा रहा है। कार्डधारियों को हर महीने इसी तरह...
Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारFri, 21 March 2025 02:31 AM

बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह लैम्पस जविप्र दुकान में कई कार्डधारियो को राशन वितरण में देरी की जा रही है। उक्त कार्डधारियों को राशन के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। हर महीने इसी तरह कई कार्डधारियों को राशन वितरण की आस लगानी पड़ती है। डीलर मनोहर प्रसाद ने बताया कि ई पॉश मशीन के नहीं रहने के कारण कार्डधारियो को राशन वितरण नहीं हो पा रहा है। मशीन उपलब्ध होते ही राशन वितरण कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।