एक्टर्स की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त होती है। कई फैंस उनके पोस्टर्स अपने पास रखते हैं तो कुछ लड़कियां तो मेल एक्टर्स से शादी करने तक के सपने सजा लेती हैं। ऐसी ही एक एक्टर हैं जिनकी बेटी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी से काफी दुखी हुई थीं। हम बात कर रहे हैं किच्चा सुदीप की जो कन्नड़ सुपरस्टार हैं उनकी बेटी की।
किच्चा की बेटी सान्वी का कहना है कि वह सिद्धार्थ मल्होत्रा को काफी पसंद करती हैं उनकी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से और जब सिद्धार्थ की शादी हुई थी कियारा से तब वह काफी रोई थीं।
इतना ही नहीं सान्वी के दोस्तों ने तो उन्हें शोक वाले मैसेज भेजे थे। सान्वी ने जिनल मोदी के यूट्यूब चैनल में बताया कि अल्लू अर्जुन के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा उनके सेलिब्रिटी क्रश हैं।
सान्वी बोलीं, जब सिद्धार्थ की शादी हुई तो मैं बहुत रोई। इतना ही नहीं मैंने वो मीम भी लगाया था अपनी स्टोरी पर, एलेक्सा प्ले छन्ना मेरेया। मैं सिद्धार्थ की शादी से पहले तक उनके सारे पोस्टर्स हाइलाइट्स में शेयर करती थी और मेरे 700 स्टोरीज हो गए थे लेकिन फिर डिलीट कर दिए।
सान्वी ने कहा, मैंने सोचा कि एक दिन जब मैं एक्टर बनूंगी तो मुझे शर्म आएगी। अगर उन्होंने मेरी प्रोफाइल देखी तो वह क्या सोचेंगे इसलिए मैंने डिलीट कर दिया सब। मैं हालांकि रो रही थी जब मैंने वो डिलीट किए।
सान्वी से पूछा गया कि क्या वह उनकी वेडिंग वीडियो देखकर रोईं तो उन्होंने कहा, मैंने एक बार देखा, लेकिन उसके बाद नहीं देखा। मेरे दोस्त मुझे वीडियो भेजकर बोलते रहे कि तुम्हारे लॉस के लिए सॉरी।
बता दें कि इससे पहले एस एस राजामौली ने बताया था कि उनकी बेटी सिद्धार्थ को काफी पसंद करती हैं। इतना ही नहीं सिद्धार्थ फिर उनकी बेटी से भी मिले थे।
सिद्धार्थ की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह अब वीवैन और परम सुंदरी फिल्म में नजर आने वाले हैं।