जख्मी महिला की इलाज के दौरान मौत
सौरबाजार के कचरा गांव में होली के दिन एक महिला को मोटरसाइकिल ने धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मृत्यु हो गई। महिला का नाम मानो देवी था। पुलिस ने शव का...

सौरबाजार संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के कढैया पंचायत स्थित कचरा गांव में होली के दिन एक मोटरसाइकिल से धक्का लगने के बाद जख्मी महिला की इलाज के दौरान मंगलवार को बैजनाथपुर स्थित अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों से मिली जानकारी अनुसार कचरा वार्ड नंबर 08 निवासी स्वर्गीय सुर्यनारायण शाह की पत्नी मानो देवी होली के दिन घर से कुछ सामान लेने के लिए पड़ोस में ही निकली थी। कि अचानक पीछे से एक तेज रफ्तार से आ रहे हैं मोटरसाइकिल चालक में जोरदार धक्का मार दिया। जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गई थी। जिसको लेकर इलाज के लिए बैजनाथपुर स्थित लॉर्ड बुद्धा कोशी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां मंगलवार के दोपहर इलाज के दौरान मौत हो गई।थानाध्यक्ष अमर ज्योति ने बताया कि मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम करा दिया गया है जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।