Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsAutomatic BP Pulse Measuring Machine Introduced at Sadar Hospital to Enhance Patient Care

मरीज की सहूलियत के लिए लगेगा ऑटोमेटिक मशीन

इलाज के पूर्व विभिन्न जांच के लिए मरीज की सहूलियत के लिए लगेगा ऑटोमेटिक मशीन

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 19 March 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
मरीज की सहूलियत के लिए लगेगा ऑटोमेटिक मशीन

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्र से इलाज के लिए आने वाले मरीज के साथ सदर अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मी के लिए राहत भरी खबर है। बेहतर इलाज के लिए इलाज के पूर्व बीपी, हाइट, वेट, पल्स, टेंपरेचर एवं ऑक्सीजन लेवल की जांच के लिए अब मरीज को पूरी तरह से स्वास्थ्य कर्मी पर से निर्भरता कम होगी। मरीज को सुगमता से जांच उपलब्ध कराने एवं स्वास्थ्य कर्मी की कमी को पाटने के लिए सदर अस्पताल में ऑटोमेटिक बीपी पल्स मिजरिंग मशीन लगाया जाएगा। मशीन के सहयोग से इलाज के पूर्व शुगर को छोड़ सभी तरह का जांच एक बार में महज एक स्वास्थ्य कर्मी के सहयोग से किया जाएगा। थोड़ी सी टेक्निकल जानकारी रखने वाले मरीज स्वास्थ्य कर्मी के अनुपस्थिति में भी संबंधित मशीन से अपना जांच कर रिपोर्ट लेकर चिकित्सक से इलाज कर सकेंगे। ज्ञात हो राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विशेष रूप से सदर अस्पताल में 30 वर्ष प्लस के सभी मरीज का अनिवार्यता के साथ बीपी, पल्स, वेट, टेंपरेचर, ऑक्सीजन लेवल शुगर का जांच किया जा रहा है। संबंधित जांच के रिपोर्ट के आधार पर ही चिकित्सा के द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। जांच की अनिवार्यता के कारण इन दिनों सदर अस्पताल में चिकित्सक ओपीडी के पूर्व एनसीडी एवं विशेष जांच काउंटर पर काफी संख्या में मरीजों की भीड़ देखी जा रही है। स्वास्थ्य कर्मी की कमी के कारण जांच काउंटर पर सदर अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मी के सहयोग से मरीज का बीपी, हाइट एवं वेट का जांच किया जा रहा है। सदर अस्पताल प्रबंधन की माने तो ऑटोमेटिक बीपी पल्स मिजरिंग मशीन की उपलब्धता के बाद स्वास्थ्य कर्मी की कमी के बावजूद कम समय में मरीज का चिकित्सक ओपीडी पूर्व निर्धारित जांच में सहूलियत होगी। डीएस डॉ राकेश कुमार ने बताया कि राज्य के कुछ जिला अस्पताल में ऑटोमेटिक बीपी पल्स मिजरिंग मशीन लगाया गया है। जिसका काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। लगभग डेढ़ लाख की लागत से आने वाले संबंधित मशीन से जांच के उपरांत ऑटोमेटिक जांच रिपोर्ट की पर्ची उपलब्ध होता है। उन्होंने बताया कि फिलहाल सदर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीज की संख्या के अनुपात दो ऑटोमेटिक बीपी पल्स मिजरिंग मशीन की खरीदारी का विचार किया जा रहा है। राज्य स्वास्थ्य समिति के सहयोग से मशीन की उपलब्धता के साथ उसको ऑपरेट करने के लिए स्वास्थ्य कर्मी को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल मरीज को जांच के लिए अलग-अलग मशीन व उपकरण की जरुरत होती है। जबकि संबंधित मशीन की उपलब्धता के बाद लगभग आधा दर्जन जांच एक साथ सुगमता के साथ उपलब्ध होगा। जांच से संबंधित सारी रिपोर्ट मशीन में लगे कंप्यूटराइज स्क्रीन पर डिस्प्ले भी होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें