मतदाता सूची की तैयारी को लेकर हुई बैठक
Jaunpur News - जौनपुर में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में मतदाता सूची की तैयारी, जेंडर रेशियो और दिव्यांग...

जौनपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई कक्ष में मंगलवार को मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय, राज्यीय राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें मतदाता सूची की तैयारी अथवा निर्वाचन से संबंधित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में सभी पात्र लोगों के नाम सम्मिलित किए जाने हैं। जेंडर रेशियो, ईपी रेशियो आदि में सुधार परिलक्षित हो इसके लिए भी पूरा प्रयास करना है। पात्र दिव्यांग मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कर ईआरओ नेट पर टैग करने पर भी चर्चा हुई। मतदाता सूची में नाम शामिल करने, विलोपित करने यानी हटाने, संशोधन के सम्बन्ध में फार्मों के संबंध में जानकारी दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।