दो पक्षों में जमकर मारपीट, दोनो पक्षों ने दी तहरीर
Shahjahnpur News - रामपुर कलां गांव में दलजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि 17 मार्च को उसके खेत में काम कर रहे मजदूरों के साथ एक व्यक्ति ने गाली गलौज और मारपीट की। दलजीत सिंह ने विरोध किया तो आरोपी और उसके परिवार ने मिलकर...

खुटार,संवाददाता। रामपुर कलां गांव निवासी दलजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि 17 मार्च की रात करीब आठ बजे वह अपने घर पर काम कर रहा था। पड़ोस के गांव नवाजपुर में उसका खेत है। खेत में आलू की खुदाई और छटाई मजदूरों द्वारा की जा रही थी। तभी उसके लेबर हरिराम ने फोन से सूचना दी थी कि नवाजपुर निवासी एक व्यक्ति लेबरों के साथ गाली गलौज व मारपीट कर रहा है। सूचना के बाद दलजीत सिंह खेत पर पहुंचे। तभी उक्त व्यक्ति ने अपने तीन पांच भाई, पिता और परिवार के पांच अन्य सदस्यों के साथ घर की महिलाएं, आठ अज्ञात लोगों के साथ आ गए और दलजीत सिंह व उसके मजदूरों के साथ मारपीट शुरू कर दी। साथ ही चमराबोझी निवासी लोचन, सिकंदरपुर निवासी गुरप्रीत सिंह को लाठी डंडों से पिटाई की। जिससे सभी के चोटें आई है। इस मामले में आकाशदीप ने यूपी 112 डायल पुलिस को सूचना दी। जिस पर उक्त सभी आरोपी पीड़ित दलजीत सिंह को गाली गलौज, जान से मारने की धमकी दी और उसका मोबाइल फोन, जेब में रखी नगदी छीनकर भाग निकले। उधर, दूसरे पक्ष गांव नवाजपुर निवासी शोभाराम ने पुलिस को बताया कि 17 मार्च की शाम को गांव रामपुर कलां के रहने वाले पिता-पुत्र उसके घर पानी भरने आये थे। घर में बहू और अन्य सदस्य मौजूद थे। पानी भरने के लिए मना किया तो उक्त गाली गलौज करने लगे व उसे और उसके पुत्र के साथ पिटाई की। मंगलवार को दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।