कई ऐसे एक्टर्स हैं जो अपने किरादर और फिल्म के लिए सारे लिमिट्स तोड़ देते हैं। ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में हम बताने वाले हैं जिन्होंने बिना किसी के मदद के बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली है। वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म में तो वह काफी पॉपुलर हैं।
हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस तिलोत्तमा शोम की। तिलोत्तमा कई पॉपुलर शोज जैसे मेंटलहुड, दिल्ली क्राइम, द नाइट मैनेजर, कोटा फैक्ट्री, लव स्टोरीज 2, पाताल लोक सीजन 2 में काम कर चुकी हैं।
तिलोत्तमा ने 2 साल न्यू यॉर्क के राइकर्स आइलैंड जेस में समय बिताया है ताकि वह ह्यूमन साइकोलॉजी पढ़ सकें जो जेल के अंदर रहते हैं उनकी। वहां रहते हुए उन्होंने कई कैदियों को एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दी।
उन्होंने बताया था, 'मेरी कोई ट्रेनिंग नहीं हुई है। मैं एक क्लीन स्लेट से आई हूं। मैं एनएसडी नहीं गई हूं और ना ही एफटीआई बाकी आर्टिस्ट की तरह। मैंने न्यू यॉर्क के राइकर आइलैंड जेल में काम किया है। वो हाई सिक्योरिटी वाला जेल है।'
एक्ट्रेस ने यह भी कहा था कि वहां मैंने कई मेल और फीमेल किरदारों के साथ काम किया 2 साल और सच कहूं तो वहीं से मुझे एक्टिंग ट्रेनिंग मिली। मैं वहां स्टूडेंट्स और कैदियों के साथ रही एक ही टाइम पर।
साल 2015 में तिलोत्तमा ने कुणाल रोस से शादी की जो नीता भादुड़ी के बेटे हैं। नीता, जया बच्चन की बहन हैं। इस वजह से तिलोत्तमा, जया की भी बहू हुईं चाहे भांजे की बहू की सही।
हालांकि जब तिलोत्तमा, कुणाल को डेट कर रही थीं तब उन्हें पता नहीं था कि उनका जया बच्चन से कनेक्शन है।
तिलोत्तमा हिंदी के अलावा बंगाली, मराठी और इंग्लिश फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।