पीएम मोदी के रोड शो को देखते हुए पटना की सड़कें भगवामय हो गई। चारों ओर बीजेपी के झंडे और पीएम मोदी के पोस्टर लहराते नजर आए। पीएम मोदी को देखने के लिए समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना करीब डेढ़ घंटा की देरी से पहुंचे। उनका रोड शो शाम 6 बजे शुरू होना था। मगर पीएम मोदी भट्टाचार्य मोड़ करीब सवा सात बजे पहुंचे। इसके कुछ मिनटों बाद रोड शो शुरू हो सका।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में रोड शो के दौरान करीब एक घंटे में सवा दो किलोमीटर की दूरी तय की। इस दौरान वे बीच में दो बार कुछ मिनटों के लिए रुके।
पटना में पीएम मोदी के रोड शो की शुरुआत शंखनाद और मंत्रोच्चार से हुई। इस दौरान बीच में गंगा आरती की भी झलक दिखी। जगह-जगह लोगों ने फूल बरसाकर पीएम मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री भी पूरे रास्ते हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन करते नजर आए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खास रथ में सवार होकर पटना में रोड शो किया। रथ को पूरी तरह भगवा रंग से सजाया गया। रथ में पीएम मोदी और सीएम नीतीश के अलावा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं पटना साहिब से बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहे।
पीएम मोदी के रोड शो की पटना के भट्टाचार्य मोड़ से शुरुआत हुई। इसके बाद उनका काफिला पीरमुहानी, बुद्ध मूर्ति, साहित्य सम्मेलन, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान के पास उद्योग भवन तक गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खास रथ में सवार होकर पटना में रोड शो किया। रथ को पूरी तरह भगवा रंग से सजाया गया। रथ में पीएम मोदी और सीएम नीतीश के अलावा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं पटना साहिब से बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहे।