Hindi Newsफोटोबिग बॉस की हिस्ट्री के सबसे यादगार फैमिली मेंबर्स, कोई हुआ ट्रोल तो किसी को मिला ऑडियंस से प्यार

बिग बॉस की हिस्ट्री के सबसे यादगार फैमिली मेंबर्स, कोई हुआ ट्रोल तो किसी को मिला ऑडियंस से प्यार

  • बिग बॉस में फैमिली वीक हमेशा खास रहा है। लंबे समय बाद कंटेस्टेंट को अपने परिवार से मिलने का मौका मिलता है। ऐसे में बिग बॉस एक इतिहास के ये खास परिवार वाले हैं जिन्हें फैंस भूल नहीं पाए।

Usha ShrivasSun, 19 Jan 2025 04:43 PM
1/8

<p>बिग बॉस</p>

शिल्पा शिंदे की मां से लेकर टीना दत्ता की मां, ये वो घरवाले हैं जिन्होंने शो में अपनी मौजूदगी से न सिर्फ TRP बढ़ाई बल्कि ऑडियंस को अपनी अगल पर्सनालिटी से प्रभावित कर दिया। वहीं कुछ अपने बुरे बर्ताव के लिए याद किए गए।

2/8

टीना दत्ता की मां

टीना दत्ता की मां ने बिग बॉस 16 में बेटी को सपोर्ट करने के लिए एंट्री ली थी। लेकिन इस दौरान वप बेटी को पहचानने में गलती कर बैठीं और श्रीजिता डे को गले लगा लिया। ये बिग बॉस की हिस्ट्री का सबसे फनी मोमेंट्स माना जाता है।

3/8

विक्की जैन की मां&nbsp;

विक्की जैन की मां ने बिग बॉस 17 में अपनी बहू अंकिता लोखंडे को लेकर एक कमेंट किया, जिसने हलचल मचा दी। उन्होंने कहा कि अंकिता घर की जिम्मेदारियों को सही से नहीं निभा पातीं। इस कमेंट पर शो में चर्चा हुई, लेकिन विक्की और अंकिता ने इसे सही से संभाला।

4/8

शिल्पा शिंदे की मां

शिल्पा शिंदे की मां ने बिग बॉस 11 में अपनी बेटी को सपोर्ट करते हुए घर में एंट्री ली थी। उनकी गरिमापूर्ण और शांत नेचर ने सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने शिल्पा को सकारात्मक रहने और अपने खेल पर ध्यान देने की सलाह दी। इसके साथ ही उस समय शिल्पा के दुश्मन विकास गुप्ता को भी प्यार दुलार दिया था।

5/8

सिद्धार्थ शुक्ला की मां

बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला की मां ने अपनी मौजूदगी से ऑडियंस को भावुक कर दिया। उनका शांत और समझदारी भरा व्यवहार सिद्धार्थ के लिए हमेशा एक ताकत बना। उन्होंने अपने बेटे को शांत रहने और सही फैसले लेने की सलाह दी। मां-बेटे के बीच का यह खूबसूरत रिश्ता शो के सबसे यादगार पलों में से एक था।

6/8

चाहत पांडे की मां

चाहत पांडे की मां ने शो में आने के बाद बेटी को चरित्रवान बताया और बाकी कंटेस्टेंट के कैरेक्टर पर सवाल किए। उनके इस व्यवहार ने शो के बाहर उन्हें काफी ट्रोल किया।

7/8

सुम्बुल तौकीर का पिता

सुम्बुल तौकीर के पिता बिग बॉस 16 के सबसे चर्चित परिवार के सदस्यों में से एक थे। उन्होंने अपनी बेटी को आत्मसम्मान और सही फैसले लेने की सीख दी। हालांकि, एक फोन कॉल वाले एपिसोड में उन्होंने टीना के बारे में जो कहा उससे उनकी इमेज पर बुरा प्रभाव डाला।

8/8

दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की मुलाकात किसी फिल्मी सीन से कम नहीं थी। फैमिली वीक के अंत में शोएब एक शायरी सुनाते हुए शो में आए थे। ये एपिसोड आज भी याद किया जाता है।