अधिकारों की कटौती के खिलाफ पटना जायेंगे मुखिया
28 को रैली खिलाफ पटना में आगामी 28 जनवरी को मुखिया संघ के बैनर तले आयोजित रैली को सफल बनाने का फैसला पीरो शहीद
28 को रैली पीरो, संवाद सूत्र। अधिकारों में कटौती के खिलाफ पटना में आगामी 28 जनवरी को मुखिया संघ के बैनर तले आयोजित रैली को सफल बनाने का फैसला पीरो शहीद भवन में लिया गया। मुखिया संघ की बैठक की अध्यक्षता श्रीराम सिंह यादव ने की और संचालन श्रीनाथ सिंह ने किया। मौके पर मौजूद 22 पंचायतों के मुखियों को हर हाल में पटना के मिरर हाईस्कूल मैदान में पहुंचने का संकल्प दिलवाया गया। मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश राय और जिलाध्यक्ष हरेन्द्र यादव आह्वान पर एकजुटता का दम दिखाया गया। सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा, विवेक कमल उर्फ मंटू राय, गौरीशंकर प्रसाद, कन्हैया कुशवाहा, बब्लू सिंह, बब्लू पासवान, भीम साह, कुमारी अर्पणा सिन्हा, राजीव सिंह, श्रीमनारायण तिवारी, गुप्तेश्वर राय, रामबाबू चंद्रवंशी, संतोष राम, सभा यादव, कुमारी प्रियंका, संजय पाण्डेय उर्फ बड़क पाण्डेय, हेमंत सिंह और गुड्डू प्रसाद ने एक स्वर में सरकार के काले अध्यादेश का विरोध करने का फैसला लिया। मुखिया संघ के अनुसार लगातार अधिकारों में कटौती की जा रही है और पंचायतों को पंगु बनाया जा रहा है। बखोरापुर दलित बस्ती के पास मुख्य सड़क पर गंदगी बड़हरा, संवाद सूत्र। बखोरपुर निवासी अधिवक्ता सह पूर्व सरपंच शत्रुघ्न सिंह ने डीएम से मिलकर आवेदन दिया है। इसके माध्यम से उन्होंने मांग की है कि सरैंया-बखोरपुर पथ पर बखोरापुर गांव में दलित बस्ती के पास मुख्य सड़क पर हमेशा नाले का गंदा पानी बहता रहता है। इससे खवासपुर, सिन्हा, सरैंया, नथमलपुर सहित बाइक से यात्रा करने व पैदल राहगिरों पर अक्सर कीचड़ का छींटा पड़ता है। इससे लोगों की फजीहत होती है। बड़हरा प्रखंड मुख्यालय एवं बखोरापुर मां काली मंदिर जाने की यही मुख्य सड़क है। अधिवक्ता शत्रुघ्न सिंह ने डीएम से आग्रह किया कि किसी एजेंसी द्वारा नाले का बेहतर ढंग से आरसीसी का निर्माण करा दिया जाए ताकि आम लोगों एवं मां काली मंदिर बखोरापुर आने वाले श्रद्धालुओं को गंदी नाली के पानी के छींटों से निजात मिल सके और बखोरापुरवासियों को कोपभाजन का शिकार न होना पड़े। कलश यात्रा की सफलता के लिए बैठक आरा। गायत्री शक्तिपीठ मौलाबाग में मुख्य ट्रस्टी वरीय अधिवक्ता रामाधार सिंह की अध्यक्षता में विशेष गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक में अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक पं. श्रीराम शर्मा आचार्य की जीवन संगिनी एवं मिशन की संरक्षिका माता भगवती देवी शर्मा के जन्म और सन् 1926 से प्रकाशित अखंड दीपक की शताब्दी वर्ष 2026 के निमित्त देश भर में चल रहे कार्यक्रमों के अंतर्गत शांतिकुंज हरिद्वार से निकली ज्योति कलश यात्रा की सफलता पर चर्चा की गई। कलश यात्रा कोईलवर के रास्ते भोजपुर जिले में आज सुबह नौ बजे प्रवेश करगी। यह शहर में 23 जनवरी तक विभिन्न वार्डों में परिभ्रमण कर 24 जनवरी से एक फरवरी तक 14 प्रखंडों में भ्रमण के लिए रवाना होगी। इसके सफल संचालन के लिए टीम बनाकर युगऋषि के विचारों को घर-घर पहुंचाने पर गहन विमर्श किया गया, ताकि युग परिवर्तन की इस बेला में लोगों में विचार क्रांति अभियान के अलख को जगाया जा सके। पहले दिन 19 जनवरी को यह यात्रा विश्रामनगर धरहरा, अहिरपुरवा सपना सिनेमा मोड़ , महावीर टोला होते बिंद टोली अखाड़े पर पहुंची और दीप यज्ञ के साथ विश्राम हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।