Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsLeopard Cub Rescued from Bushes by Forest Department in Ajitpur

ग्राम अजीतपुर में नाले के झाड़ियों में फंसा शावक

ग्राम अजीतपुर में एक गुलदार का शावक नाले के किनारे झाड़ियों में फंस गया। खेत में पानी लगाने पहुंचे युवकों ने उसे देखा और पुलिस तथा वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग की टीम ने शावक को रेस्क्यू कर पिंजरे...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 19 Jan 2025 07:43 PM
share Share
Follow Us on

किच्छा, संवाददाता। ग्राम अजीतपुर में गुलदार का शावक नाले के किनारे झाड़ियों में फंस गया। खेत में पानी लगाने पहुंचे युवकों ने उसे देखा। सूचना पर पुलिस के साथ ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम शावक को रेस्क्यू कर पिंजरे में बंद कर अपने साथ ले गई। रविवार दोपहर अजीतपुर मजरा थाना पुलभट्टा निवासी सचिन व सुमित अपने खेत में पानी लगा रहे थे। इसी दौरान उनको नाले किनारे झाड़ियों में कुछ हलचल दिखाई दी तो वे वहां पहुंच गए। सामने गुलदार के शावक को झाड़ियों में फंसा देख कर उन्होंने पुलभट्टा थाना पुलिस को सूचना दी। पुलभट्टा थाने से एसआई धीरज वर्मा कांस्टेबल महेंद्र बिष्ट के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं ग्रामीणों ने बाराकोली रेंज के रेंजर जीवन चंद्र उप्रेती को भी सूचित कर दिया। इस पर वन विभाग के फॉरेस्टर भी तत्काल मौके पर पहुंच गए। उसके बाद रेंजर उप्रेती वन विभाग की टीम के साथ जाल लेकर वहां पहुंचे। उन्होंने भीड़ को किनारे करने के बाद शावक को रेस्क्यू करने की कार्रवाई शुरू की। इसके बाद उसे पिंजरे में बद कर अपने साथ ले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें