समदर्शी हास्पिटल में होगा दुर्घटना पीड़ितों का मुफ्त इलाज
समदर्शी हास्पिटल में होगा दुर्घटना पीड़ितों का मुफ्त इलाज सरकार की गोल्डेन आवर स्कीम के तहत अस्पताल किया गया चिंहित अस्पताल की 72 सदस्यीय टीम के साथ आध
केंद्र सरकार के सड़क परिवहन और उच्च पथ मंत्रालय की गोल्डेन आवर स्कीम के तहत शेरघाटी के नई बाजार में स्थित मल्टी फैसिलिटी डॉ. एस. समदर्शी हॉस्पिटल में सड़क दुर्घटना के पीड़ितों के लिए कैशलेस और मुफ्त इलाज की सुविधा शुरू की गई है। अस्पताल के निदेशक डॉ. एस. समदर्शी ने रविवार को पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को हादसे के घंटे-भर के भीतर अर्थात गोल्डेन आवर के दौरान इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के इरादे से यह कदम उठाया गया है। मरीजों को अस्पताल में आक्सीजन, रक्त और तमाम तरह की जांच सुविधाओं के साथ एडवांस केयर सपोर्ट सिस्टम मुहैया कराने के इंतजाम किए गए हैं। अहम बात यह है कि मरीजों की भर्ती से लेकर उनके डिस्चार्ज किए जाने तक के तमाम खर्च के बदले उनसे एक पाई की भी वसूली नहीं की जानी है। मरीजों की भर्ती के लिए किसी कागजात की भी जरूरत नहीं होगी सिवाय आधार कार्ड और फोन नंबर के। तमाम खर्चों का वहन सरकार करेगी। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व एनएचएआइ की मेडिकल टीम ने तमाम मानदंडों पर अस्पताल की परख कर इसे गोल्डेन आवर अस्पताल के रूप में चिंहित किया है। उन्होंने बताया कि 72 सदस्यों वाली अस्पताल की टीम में आधा दर्जन चिकित्सक हैं। इमरजेंसी और क्रिटिकल केयर के लिए चौबीसों घंटे काम करने वाली टीम का भी गठन किया गया है। पत्रकार वार्ता में डॉ. उपाधि जैन, डॉ. शिवांगी, डॉ. राहुल कुमार और डॉ. कौशल किशोर भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।