स्वभिमान दिवस के रूप में मनी महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि
पीरो, संवाद सूत्रज ज जज ज ज ज जसज ज ज ज तसत त त तसत ज ज ज ज ज
पीरो, संवाद सूत्र महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि रविवार को पीरो प्रखंड के देवचंदा स्थित महादलित बस्ती में अभाविप की ओर से स्वभिमान दिवस के रूप में मनायी गयी। अभाविप के नगर अध्यक्ष वरूण कुमार ने महाराणा प्रताप के तैलचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। राजेश राज, अंकित सिंह, रौशन साह, हिमांशु और निखिल ने भी महादलित बस्ती के महिला-पुरुषों को स्वाभिमान के साथ रहने और जीने की कला सिखायी। महादलित बस्ती के जरूरतमंदों के बीच वस्त्र का वितरण भी किया गया। मालूम हो कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की नगर इकाई के तत्वावधान में महादलित बस्तियों में रहने वाले लोगों को अक्सर ही सहयोग किया जाता है। अभाविप ने महादलित बस्ती के बच्चों को स्कूल पहुंचाने का भी संकल्प लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।