जाम से निपटने को ले एसडीओ ने टीम को सौंपी जिम्मेवारी
पीरो, संवाद सूत्र।ज ज जत त ज ज जसजज ज ज ज जसज ज ज ज जजसज ज ज ज
पीरो, संवाद सूत्र। पीरो नगर परिषद् क्षेत्र में लोहिया चौक के पास जाम से निपटने के लिये एसडीओ अनिल कुमार ने तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है। टीम में नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी, सीओ और पीरो थानाध्यक्ष को जिम्मेवारी सौंपी गयी है। टीम को अतिशीघ्र लोहिया चौक के पास के जाम से मुक्ति दिलाने का निर्देश दिया गया है। अवैध पार्किंग करने वाले वाहने, सवारी, टेम्पो और ठेलों को सड़क से हटाने का निर्देश दिया गया है। अनदेखी करने की स्थिति में जुर्माना वसूलने और चालान काटने को लेकर अधिकार संपन्न बनाया गया है। मालूम हो कि शादी-विवाह के मौसम के चलते लोहिया चौक के पास आरा-सासाराम स्टेट हाइवे और बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे से गुजरने वाले लोगों को सड़क जाम का सामना करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।