हर व्यक्ति अपनी जरूरतों व शौक को पूरा करने के लिए मेहनत करता है। लेकिन कई बार लाख प्रयत्न के बाद भी लोगों की धन संबंधित परेशानियां दूर नहीं होती हैं। वास्तु शास्त्र में तनाव, परेशानी व आर्थिक परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए कुछ आसान उपाय बताए गए हैं। मान्यता है कि इन उपायों में से किसी एक को भी अपनाया जा सकता है, बस इसका नियमित पालन करना चाहिए। जानें वास्तु एक्सपर्ट मुकुल रस्तोगी से धन आगमन के नए रास्ते खोलने व आर्थिक लाभ के वास्तु उपाय-
वास्तु एक्सपर्ट के अनुसार, घर के अग्नि कोण में एक हरे रंग के फूलदान में लाल रंग के फूल लगाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अग्नि कोण में एक ब्रांडेड परफ्यूम रखें, जिसे आप रोजाना प्रयोग करें। मान्यता है कि ऐसा करने से धन से संबंधित परेशानियां दूर होती हैं। धन का आवक बढ़ता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, एक पीतल के लोटे में सिक्के भरकर अपने घर की पश्चिम दिशा में रखें। मान्यता है कि ऐसा करने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है। धन से जुड़ी समस्या से मुक्ति मिलती है।
वा्स्तु शास्त्र कहता है कि नित्य प्रति लक्ष्मी सूक्तम का पाठ गोधूली बेला में करने से जीवन की आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं। आर्थिक उन्नति के मार्ग खुलते हैं।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अपने पर्स में नोटों के साथ सिक्के कभी न रखने चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से धन संबंधी परेशानियां आती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, भोजन में थोड़ा-सा मीठा भोजन करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी का घर पर आगमन होता है।