Hindi Newsबिहार न्यूज़How is the preparation to sell 243 seats Samrat Chaudhary taunts Lalu before RJD big meeting

243 सीटें बेचने की तैयारी कैसी है? RJD की बड़ी बैठक से पहले लालू पर सम्राट चौधरी का तंज

राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राजद अध्यक्ष लालू यादव पर निशाना साधा है। उन्होने एक्स पर लिखा कि लालू जी 2025 के आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के 243 सीटों को बेचने की तैयारी कैसी है? टिकट खरीदने वाले कितने खरीदार आपने खड़े कर लिए? ये भी तो जनता को बता दीजिए

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 18 Jan 2025 12:25 PM
share Share
Follow Us on

आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना के मौर्या होटल में चल रही है। जिसमें मिशनsa 2025 और पार्टी के संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा होगी। इस बैठक में आगामी चुनाव को लेकर कई बड़े फैसले भी हो सकते हैं। राजद की इस बैठक से पहले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राजद अध्यक्ष लालू यादव पर निशाना साधा है। एक्स पर पोस्ट कर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 243 सीटों को बेचने की तैयारी कैसी है? टिकट खरीदने वाले कितने खरीदार आपने खड़े कर लिए?

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लिखा कि लालू जी 2025 के आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के 243 सीटों को बेचने की तैयारी कैसी है? टिकट खरीदने वाले कितने खरीदार आपने खड़े कर लिए? ये भी तो बिहार की जनता को बता दीजिए...लालू जी आप जेल से बाहर स्वास्थ लाभ के लिए आएं, बेहतर होता स्वस्थ रहने पर ध्यान देते।

ये भी पढ़ें:महागठबंधन में आएंगे पशुपति पारस? लालू ने भरी हामी; बिहार चुनाव से पहले बड़ा दांव
ये भी पढ़ें:बिहार में कांग्रेस को पनपने नहीं देंगे लालू… अशोक चौधरी का महागठबंधन पर तंज

जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं। सियासी दलों की जुबानी जंग तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी लगातार महंगाई, बेरोजगारी और कानून व्यवस्था के मामले पर नीतीश सरकार को घेरते आए हैं। जिसका जवाब अब सम्राट चौधरी ने ट्वीट करके दिया है। आपको बता दें राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक प्रखंड स्तर से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक के पदों के लिए चुनाव होगा और नयी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का तब गठन होगा। ऐसे में ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें