Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsFather Files Case Against Son for Embezzlement of 40 Lakhs in Basti

40 लाख के हेरफेर में बेटे पर मुकदमा

Basti News - बस्ती। पुरानी बस्ती थाने में लाखों रुपये के हेरफेर के आरोप में एक पिता

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 18 Jan 2025 12:23 PM
share Share
Follow Us on

बस्ती। पुरानी बस्ती थाने में लाखों रुपये के हेरफेर के आरोप में एक पिता ने अपने बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी कर रुपये हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

अस्पताल चौराहा निवासी अंगद चौरसिया ने तहरीर देकर बताया है कि उनका बेटा पंकज चौरसिया उनकी पान मैटेरियल की दुकान चलाता है और देखरेख भी करता है। आरोप है कि उसने धोखाधड़ी कर 20 लाख रुपये व दुकान का पैसा कुल 40 लाख लोन दो साल से अपने दोस्तों के साथ मिलकर हड़प लिया।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर पंकज चौरसिया व उसके दोस्त के खिलाफ आईपीसी 406 व 420 के तहत केस दर्ज किया है। विवेचक एसआई ओमप्रकाश मिश्र ने बताया कि इस प्रकरण में अन्य कई तथ्य भी सामने आए हैं। जांच कर उचित कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें