Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsAction Against 11 Roadway Conductors for Long Absence in Basti Depot

11 परिचालकों को नोटिस, एक की सेवा समाप्त

Basti News - बस्ती। रोडवेज बस्ती डिपो में कार्यरत 11 परिचालकों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है।

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 18 Jan 2025 12:20 PM
share Share
Follow Us on

बस्ती। रोडवेज बस्ती डिपो में कार्यरत 11 परिचालकों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है। लंबे समय से ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे परिचालकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है, जबकि एक परिचालक की सेवा समाप्त कर दी गई है।

एआरएम बस्ती डिपो आयुष भटनागर ने बताया कि वरिष्ठ केंद्र प्रभारी ने रिपोर्ट दी है कि संविदा और आउटसोर्स के 11 परिचालक दिसंबर माह से ड्यूटी से अनुपस्थित हैं। इससे संचालन प्रभावित हो रहा। रिपेार्ट के आधार पर संविदा परिचालक बाबूलाल शर्मा, रमेशचंद्र राय, ऋषिकेश तिवारी, अमरेश सिंह, पुनीत सिंह, विघ्न विनाशक सिंह, नीलेश ओझा, विपिन शुक्ल और आउटसोर्स परिचालक फिरोज आलम, आकाश कुमार और रविप्रकाश बिना बताए ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे हैं। नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।

इसके बाद भी ड्यूटी पर उपस्थित नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए सेवा समाप्त करते हुए ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। एआरएम ने बताया कि इसके अलावा आउटसोर्स परिचालक रामचंद्र यादव 22 अक्टूबर से बिना सूचना के अनुपस्थित हैं। नोटिस के बाद भी जवाब नहीं दिए न ही उपस्थित हुए। केंद्र प्रभारी की रिपोर्ट पर सेवा प्रदाता कंपनी को जानकारी दी गई। इसके बाद सेवा से हटा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें