एक बार फिर किराएदारों से अरविंद केजरीवाल का वादा; सरकार बनी तो देंगे मुफ्त बिजली-पानी
- Arvind Kejriwal Promise For Tenants: दिल्ली में रहने वाले लाखों किरायेदार से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा वादा किया है।
Arvind Kejriwal Promise For Tenants: दिल्ली में रहने वाले लाखों किरायेदार के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा वादा किया है। उन्होंने कहा कि किराएदारों को भी फ्री बिजली और फ्री पानी का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने इसके लिए चुनाव के बाद एक योजना लेकर आने की बात की है जिसके जरिए किराएदारों को फ्री बिजली और पानी का लाभ मिले। हालांकि ऐसा वादा उन्होंने पहली बार नहीं किया है। इससे पहले साल 2017 में भी उन्होंने इस किराएदारों को सस्ती बिजली देने का वादा किया था। तब उर्जा मंत्री रहे सत्येंद्र जैन को आदेश दिया था कि उनका मंत्रालय यह सुनिश्चित करे कि जल्द से जल्द दिल्ली के किरायदारों को भी बिजली में 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी का प्रावधान हो।
वहीं उन्होंने आज प्रस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, दिल्ली में मुफ्त बिजली और पानी देते हैं। लेकिन दुख की बात है कि दिल्ली में रहने वाले किराएदारों को फ्री बिजली और फ्री पानी का बेनिफिट नहीं मिलता है। उसके अलग-अलग कारण अलग-अलग जगह हो सकते हैं। लेकिन जो भी कारण हो, किराएदार भी दिल्ली के रहने वाले हैं उनको भी फ्री बिजली और फ्री पानी का लाभ मिलना चाहिए।
उन्होंने कहा, इसलिए हम घोषणा कर रहे है जब हम सरकार में आएंगे तो बेनिफिट सिस्टम बनाएंगे जिससे किराएदारों को भी फ्री बिजली और फ्री पानी का बेनिफिट मिलना चालू हो।
फिर पूर्वांचलियों को साधने की कोशिश
अरविंद केजरीवाल ने कहा, मैं सभी किराएदारों को बधाई देना चाहता हूं यह बहुत बड़ा कदम होगा। उन्होंने कहा, दिल्ली में अधिकतर पूर्वांचल के किराएदार आते हैं। पूर्वांचल से लोग आते हैं जो किराए पर रहते हैं बहुत गरीब होते हैं। अगर उन्हें बेनिफिट नहीं मिलता तो वह उनको बड़ी तकलीफ होती है तो उन सब लोगों को अब फ्री बिजली पर पानी का बेनिफिट मिलना चालू होगा।
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, पिछली बार हमने किरायेदारों के लिए प्रीपेड का सिस्टम बनाया था लेकिन कुछ अड़चन थी जिसे दूर करेंगे और इस बार देंगे। उन्होंने कहा, मैं जहां भी जाता हूं तो किराएदार मेरे को घेर लेते हैं कहते हैं जी आपके अच्छे स्कूल है उसका बेनिफिट हमें मिल रहा है। मोहल्ला क्लीनिक का मिल रहा है अस्पतालों का मिल रहा है। फ्री बस सेवा का फायदा मिल रहा है, फ्री तीर्थ यात्रा का मिल रहा है लेकिन आपके फ्री बिजली और पानी का नहीं मिल रहा है। इसलिए हम यह घोषणा कर रहे हैं।