संत रविदास की जयंती पर काशी में भव्य आयोजन किया गया है। यहां उनकी जन्मस्थली पर देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचे हैं।
महान संत रविदास जी की जयंती पर उनके भक्त उनके उपदेशों को आत्मसात करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प ले रहे हैं।
संत रविदास जयंती पर काशी के सीर गोवर्धन में अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। अलग-अलग स्थानों से बड़ी संख्या में भक्तों का रेला यहां पहुंचा है और अभी भी आ रहा है।
संत रविदास जी की जयंती पर उनकी जन्मस्थली वाराणसी के सीर गोवर्धन में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। श्रद्धालु यहां पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन के अलावा लंगर सेवा में भी भाग ले रहे हैं।
संत रविदास जयंती पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा पंजाब, महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और अन्य कई राज्यों से संगतें वाराणसी पहुंची हैं। अमेरिका, इंग्लैंड और कनाडा से भी तमाम भक्त संत रविदास की जन्मस्थली पर पहुंचे हैं।