amazing scene in kashi on sant ravidas jayanti devotees gathered in seer govardhanpur see pictures संत रविदास जयंती पर काशी में अद्भुत नजारा, सीर गोवर्धनपुर में उमड़े भक्‍त; देखें तस्‍वीरें
Hindi Newsफोटोसंत रविदास जयंती पर काशी में अद्भुत नजारा, सीर गोवर्धनपुर में उमड़े भक्‍त; देखें तस्‍वीरें

संत रविदास जयंती पर काशी में अद्भुत नजारा, सीर गोवर्धनपुर में उमड़े भक्‍त; देखें तस्‍वीरें

  • Sant Ravidas Jayanti Photo: संत रविदास की 648 वीं जयंती पर वाराणसी में पंजाब, हरियाणा और देश-विदेश के अलग-अलग हिस्‍सों से लाखों की संख्‍या में भक्‍त उमड़े हैं। काशी के सीर गोवर्धनपुर में हर तरफ भक्‍त ही भक्‍त दिखाई दे रहे हैं। भक्‍तों का रेला लगा है। उनके पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है।

Ajay SinghWed, 12 Feb 2025 11:46 AM
1/5

संत रविदास जयंती पर काशी में भव्‍य आयोजन

संत रविदास की जयंती पर काशी में भव्‍य आयोजन किया गया है। यहां उनकी जन्‍मस्‍थली पर देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचे हैं।

2/5

संत के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्‍प

महान संत रविदास जी की जयंती पर उनके भक्‍त उनके उपदेशों को आत्‍मसात करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्‍प ले रहे हैं।

3/5

सीर गोवर्धन में उमड़ा रेला

संत रविदास जयंती पर काशी के सीर गोवर्धन में अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। अलग-अलग स्‍थानों से बड़ी संख्‍या में भक्‍तों का रेला यहां पहुंचा है और अभी भी आ रहा है।

4/5

भजन-कीर्तन और लंगर सेवा

संत रविदास जी की जयंती पर उनकी जन्‍मस्‍थली वाराणसी के सीर गोवर्धन में भव्‍य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। श्रद्धालु यहां पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन के अलावा लंगर सेवा में भी भाग ले रहे हैं।

5/5

अलग-अलग राज्‍यों से पहुंचीं संगतें

संत रविदास जयंती पर उत्‍तर प्रदेश के विभिन्‍न जिलों के अलावा पंजाब, महाराष्‍ट्र, हरियाणा, राजस्‍थान, दिल्‍ली और अन्‍य कई राज्‍यों से संगतें वाराणसी पहुंची हैं। अमेरिका, इंग्‍लैंड और कनाडा से भी तमाम भक्‍त संत रविदास की जन्‍मस्‍थली पर पहुंचे हैं।