एक्सप्रेसवे पर स्टंटबाजी! खड़े होकर चलाई बाइक और बिगड़ गया बैलेंस, फिर क्या हुआ? VIDEO
बाइक की सीट पर खड़े होकर गाड़ी चलाता युवक एकाएक बैलेंस खोता है और फिर पूरी घटना वीडियो में कैद हो जाती है। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर बाइक से स्टंटबाजी करने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार में गाड़ी चलाता दिख रहा है। बाइक की सीट पर खड़े होकर गाड़ी चलाता युवक एकाएक बैलेंस खोता है और फिर पूरी घटना वीडियो में कैद हो जाती है। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल हो रही वीडियो दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे की बताई जा रही है। वीडियो की शुरूआत में लड़का फुल झामे के साथ बाइक पर खड़ा होकर स्टंट करता हुआ दिखाई देता है। वीडियो देखने पर लगता है मानों फिल्म का सीन लगता आंखों के सामने चल रहा हो। लड़के ने बाहें फैला रखी हैं। आसपास से गाड़ियां गुजर रही हैं।
एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार में गुजरती गाड़ियां और उनके बीच से निकलती बाइक, लेकिन सब कुछ फिल्मी नहीं रहा। देखते ही देखते बाइक का संतुलन बिगड़ा और फिर लड़के का सामना मौत से हो गया। हालांकि गनीमत ये रही कि इस स्टंटबाजी के चक्कर में बाइक चला रहे लड़के को ज्यादा चोट नहीं आई।
लेकिन, जैसे ही बाइक से संतुलन बिगड़ा लड़का धड़ाम से जमीन पर गिरा और लुढ़कते हुए सड़क पर आगे की ओर फिसलने लगा। तब तक बाइक भी काफी दूर तक अपने आप जा चुकी थी। गनीमत रही कि लड़के के ऊपर आस-पास से गुजरती गाड़ियां नहीं चढ़ीं। हादसे होते ही आसपास मौजूद लोगों ने उसकी तरफ दौड़ लगाई और उसे उठाया। महज 15 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से तैर रहा है।
अलग-अलग जगहों पर पोस्ट की गई वीडियो में यूजर ने तरह-तरह के कमेंट किए। आयुष नामक यूजर ने लिखा बाइक जयपुर जाके रुकी। तो किसी ने नसीहत भरे अंदाज में कहा कि इनकी वजह से दूसरों की जिन्दगी जा सकती है। वहीं एक यूजर ने लिखा कि सही हुआ और कर ले स्टंट। एक शख्स ने लिखा, मुझे पसंद आया। फिर से कर।