A huge fire broke out in Ghaziabad Aditya Tower, many people trapped गाजियाबाद के आदित्य टावर में लगी भीषण आग, 60-70 लोगों का हुआ रेस्क्यू; बचाव कार्य जारी, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsA huge fire broke out in Ghaziabad Aditya Tower, many people trapped

गाजियाबाद के आदित्य टावर में लगी भीषण आग, 60-70 लोगों का हुआ रेस्क्यू; बचाव कार्य जारी

गाजियाबाद के आदित्य टावर से भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। इस हादसे में बिल्डिंग के अंदर कई लोगों के मौजूद होने की सूचना है। लोगों को बचाने के लिए पुलिस और दमकल टीम द्वारा बचाव अभियान जारी है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबादMon, 28 April 2025 04:04 PM
share Share
Follow Us on
गाजियाबाद के आदित्य टावर में लगी भीषण आग, 60-70 लोगों का हुआ रेस्क्यू; बचाव कार्य जारी

गाजियाबाद के आदित्य टावर से भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। इस हादसे में बिल्डिंग के अंदर कई लोगों के मौजूद होने की सूचना है। लोगों को बचाने के लिए पुलिस और दमकल टीम द्वारा बचाव अभियान जारी है। मौके पर संबंधित विभाग के आला अधिकारी भी पहुंच गए हैं। लोगों के हताहत होने की संभावनाएं भी हैं। घटना स्थल के पास कई ऐंबुलेंस पहुंच गई हैं।

दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आरडीसी की आदित्य बिल्डिंग में सातवीं मंजिल पर आग लगी थी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक सात मंजिला वाली आदित्य बिल्डिंग में टॉप फ्लोर पर एक स्टोर बना हुआ है। वहां से बिजली के तार शॉफ्ट में होकर आ रहे थे। उन्हीं तारों में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना हुई है। हालांकि सीएफओ की जानकारी के अनुसार टॉप फ्लोर पर एसी फटने की चर्चा भी सामने आ रही है। इसलिए आग लगने की वजह की पुष्टि अभी बाकी है।

आग इतनी भीषण थी कि उससे उठे धुएं का गुबार मंजिल की शॉफ्ट और सीढ़ियों में भर गया, जिससे लोगों के बाहर निकलने का रास्ता बंद हो गया। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने हाइड्रोलिक सीढ़ी की मदद से खिड़कियां तोड़कर लोगों को रेस्क्यू किया और रस्सी के सहारे उन्हें नीचे उतारा। घटना स्थल पर सीएमओ भी पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें:एक्सप्रेसवे पर स्टंटबाजी! खड़े होकर चलाई बाइक और बिगड़ गया बैलेंस, फिर क्या हुआ?
ये भी पढ़ें:UN में ताली बजनी, अवॉर्ड मिलने चाहिए; पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल बंद करने पर आप

डीसीपी सिटी राजेश कुमार का कहना है कि अब तक बिल्डिंग से 60-70 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। कुछ लोगों की धुएं से तबियत बिगड़ी है, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि आग लगने के दौरान टावर के अंदर करीब 100 लोग फंसे थे।

आईडीसी के आदित्य टावर में लगी आग में सात लोग धुएं और आग की चपेट में आए हैं। उन्हें संजय नगर स्थित संयुक्त अस्पताल में ले जाया गया। जहां से चार मरीज खुद संजय नगर स्थित यशोदा अस्पताल के लिए रेफर हो गए। तीन मरीज सामान्य स्थिति में है। जिनका इलाज संयुक्त अस्पताल में चल रहा है।

देखिए तस्वीरें-

A huge fire broke out in Ghaziabad's Aditya Tower, many people trapped
A huge fire broke out in Ghaziabad's Aditya Tower, many people trappedA huge fire broke out in Ghaziabad's Aditya Tower, many people trappedA huge fire broke out in Ghaziabad's Aditya Tower, many people trapped