Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Ghaziabad: Girl raped on the pretext of job accused blackmailed her by making her naked video

गाजियाबाद: नौकरी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी ने अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

गाजियाबाद में नौकरी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद आरोपी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे चार महीने तक ब्लैकमेल करता रहा।

Shivendra Singh वरिष्ठ संवाददाता, गाजियाबादThu, 26 May 2022 04:49 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद के सिहानी गेट में नौकरी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद आरोपी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे चार महीने तक ब्लैकमेल करता रहा। विरोध करने पर आरोपी उसके साथ मारपीट करता था। आरोपी ने अपने दो दोस्तों के साथ घर के बाहर पहुंचकर गाली-गलौच की तो युवती ने थाने जाकर गुहार लगाई। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सिहानी गेट थानाक्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली युवती का कहना है कि मार्च 2018 में उसके पिता की मौत हो गई थी। वह घर में इकलौती औलाद है। नवंबर 2021 में उसकी मुलाकात नेहरू नगर सी-ब्लॉक निवासी रोहित भारती से हुई थी। उसने खुद को कारोबारी बताया और नौकरी दिलाने की बात कहकर उसका मोबाइल नंबर ले लिया। आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने फोन पर उससे बातचीत शुरू कर दी और एक दिन उसे राजनगर स्थित एक मकान में बुलाया। आरोप है कि वहां रोहित भारती ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी अपने पास उसकी अश्लील वीडियो होने का हवाला देते हुए उसे ब्लैकमेल करने लगा। युवती का आरोप है कि इसके बाद वह उसे होटलों में ले जाकर दुष्कर्म करने लगा।

घर के बाहर हंगामा करने पर पुलिस के पास पहुंची पीडिता
युवती का कहना है कि दुष्कर्म का विरोध करने पर रोहित भारती उसके साथ मारपीट करता था। साथ ही अंजाम भुगतने की धमकी देता था। एक दिन वह अपने दो दोस्तों को लेकर उसके घर के बाहर आ धमका और गाली-गलौच करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। आरोपी की हरकतें बढ़ती देख युवती ने पुलिस में शिकायत करने का मन बनाया। सिहानी गेट एसएचओ सौरभ विक्रम सिंह का कहना है कि युवती की शिकायत पर दुष्कर्म, धमकी व मारपीट का केस दर्ज कर रोहित भारती को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें