Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Brutality with young man Beer Bottle inserted in his rectum in Haryana Palwal

घर में घुसकर युवक से हैवानियत, मारपीट कर गुप्तांग में घुसा दी बोतल, फिर अगवा कर डेढ़ माह तक...

पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने करीब डेढ़ माह तक उसे बंधक बनाए रखा। इसी दौरान वह कई बीमारियों से ग्रस्त हो गया। इसके बाद आरोपियों ने उसे छोड़ दिया। वहां छूटने के बाद उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया।

Praveen Sharma पलवल। हिन्दुस्तान, Sun, 17 Sep 2023 08:00 AM
share Share
Follow Us on

हरियाणा के पलवल जिले में घर में घुसकर एक युवक के साथ दरिंदगी करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि हाथ-पैर बांधकर उसके गुप्तांग में बीयर की बोतल घुसा दी गई। पुलिस में शिकायत करने पर अपहरण कर डेढ़ माह तक बंधक बनाकर रखा गया। पीड़ित को जब पुलिस से न्याय नहीं मिला तो उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया। अदालत के आदेश पर पलवल शहर थाना पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

शहर थाना प्रभारी तेजपाल के अनुसार, श्याम नगर निवासी एक व्यक्ति की ओर से दी गई शिकायत में कहा गया है कि वह 7 जून को अपने घर पर सोया हुआ था। उसी दौरान सुबह करीब 3 बजे अगवानपुर गांव निवासी टीमक और अजय नामक दो व्यक्ति उसके घर में घुस आए। उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे।

मारपीट करते हुए उसे उसके घर के अंदर कमरे में ले गए और उसके कपड़े उतार कर उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर कमरे को बंद कर दिया। आरोपियों ने उसे पूरी तरह नग्न कर दिया और फिर जमीन पर गिरा कर उसके गुप्तांग में बीयर की बोतल घुसा दी। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस में शिकायत करने पर अपहरण कर लिया

झगड़े का शोर सुनकर पड़ोसी आए तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत सुबह बस स्टैंड चौकी में दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उसने इसकी शिकायत एसपी पलवल को दी। उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, बल्कि इस बारे में आरोपियों को पता चल गया। इसके बाद आरोपी उसका अपहरण कर अज्ञात स्थान पर ले गए और वहां डेढ़ माह तक बंधक बनाकर रखा। कागजातों पर जबरन हस्ताक्षर व अंगूठे के निशान ले लिए।

अदालत के आदेश पर मुकदमा

पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने करीब डेढ़ माह तक उसे बंधक बनाए रखा। इसी दौरान वह कई बीमारियों से ग्रस्त हो गया। इसके बाद आरोपियों ने उसे छोड़ दिया। वहां छूटने के बाद उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया। अदालत के आदेश पर शहर थाना पुलिस ने आरोपी टीकम और अजय के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें