Opportunity to become a Civil Defence Volunteer in Gurugram, know how to register for training गुरुग्राम में सिविल डिफेंस वॉलंटियर बनने का मौका, ट्रेनिंग लेने को यहां करें रजिस्ट्रेशन, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsOpportunity to become a Civil Defence Volunteer in Gurugram, know how to register for training

गुरुग्राम में सिविल डिफेंस वॉलंटियर बनने का मौका, ट्रेनिंग लेने को यहां करें रजिस्ट्रेशन

Join Civil Defence Gurugram : गुरुग्राम में आपात स्थिति से निपटने में जिला प्रशासन के साथ लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए सिविल डिफेंस वॉलंटियर बनाए जाएंगे। इसके लिए जिले के लोग जिला प्रशासन के सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर जाकर एक गूगल फार्म भर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्राम। हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 08:00 AM
share Share
Follow Us on
गुरुग्राम में सिविल डिफेंस वॉलंटियर बनने का मौका, ट्रेनिंग लेने को यहां करें रजिस्ट्रेशन

गुरुग्राम में आपात स्थिति से निपटने में जिला प्रशासन के साथ लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए सिविल डिफेंस वॉलंटियर बनाए जाएंगे। इस योजना के तहत जिले के युवा, पूर्व सैनिक, स्वास्थ्य कर्मी और अन्य सामाजिक कार्यों में रुचि रखने वाले लोग जिला प्रशासन के सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर जाकर एक गूगल फार्म भर सिविल डिफेंस वॉलंटियर बनने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

14 मई को ताऊ देवीलाल स्टेडियम में ट्रेनिंग कैंप : उपायुक्त अजय कुमार जो कि सिविल डिफेंस के जिला कंट्रोलर भी हैं, उन्होंने कहा कि इस बार छह हजार सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स तैयार करने का लक्ष्य लिया गया है। रजिस्ट्रेशन करवाने वाले वॉलंटियर्स के लिए 14 मई की सुबह 8 बजे ताऊ देवी लाल स्टेडियम में एक ट्रेनिंग कैंप भी आयोजित किया जाएगा। इसमें रजिस्ट्रेशन कराने वाले वॉलंटियर्स को राहत, बचाव व अन्य आवश्य कार्यों का प्रशिक्षण व प्रबंधन करना भी सिखाया जाएगा। जिले के लोग अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर इस मेगा कैंप में पहुंच कर ट्रेनिंग प्राप्त करें।

ऑनलाइन लिंक और क्यूआर कोड को स्कैन करें

डीसी ने बताया कि सिविल डिफेंस वॉलंटियर बनना एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। सिविल डिफेंस वॉलंटियर किसी भी आपदा के समय राहत व बचाव के कार्यों में निस्वार्थ भाव से अपनी जिम्मेवारी निभाते हैं। सिविल डिफेंस में अनुभवी लोगों के साथ युवाओं की उल्लेखनीय भूमिका रहती है। ऐसे में जिले के लोगों को बढ़-चढ़कर इस पुनीत अभियान में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। इस अभियान से जुड़ने के लिए डीसी गुरुग्राम व डीआईपीआरओ गुरुग्राम के अधिकृत सोशल मीडिया हैंडल्स पर जारी गूगल लिंक https://forms.gle/nKqAXArX2wsmDHX38 और क्यूआर कोड भी जारी किया गया है। क्यूआर कोड को भी स्कैन कर आवश्यक जानकारी दर्ज कर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।