अंग्रेजी के पेपर के साथ समाप्त हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा
ग्रेटर नोएडा में यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा बुधवार को समाप्त हुई। अंतिम दिन इंटर का अंग्रेजी का पेपर सरल रहा, जिससे छात्रों में खुशी देखी गई। परीक्षा 61 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।...

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा बुधवार को समाप्त हुई। आखिरी दिन इंटर का अंग्रेजी का पेपर कराया गया। जो कि 61 केंद्रों पर आयोजित हुआ। परीक्षा के अंतिम दिन छात्रों में अलग ही खुशी दिखाई दी। परीक्षा देकर बाहर निकल रहे छात्रों ने बताया कि पेपर काफी सरल आया था। जिसमें अच्छे अंक आने की उम्मीद है। यूपी बोर्ड हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा 17 दिन बाद बुधवार को अंग्रेजी के पेपर के साथ समाप्त हुई। परीक्षा दो पालियों में आयोजित कराई गई। पहली पाली में हाई स्कूल की वैकल्पिक विषय और दूसरी पाली में इंटर की अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित कराई गई। परीक्षा कड़ी निगरानी के बीच हुई। परीक्षा केंद्र से बाहर निकल रहे छात्रों ने बताया कि अंग्रेजी का पेपर काफी अच्छा आया था। पेपर में आए प्रश्नों के उत्तर देने में उन्हें ज्यादा कठिनाई नहीं हुई। पैराग्राफ के सवाल काफी सरल थे। जिन्हें हल करने में छात्रों को समय नहीं लगा। साथ ही कुछ प्रश्न काफी लंबे थे। जिनको भी आसानी के साथ छात्रों ने हल कर लिया। उन्होंने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल का पेपर ज्यादा आसान रहा। वहीं, सैंपल पेपर से उन्हें काफी अधिक मदद मिली। छात्रों का कहना है कि परीक्षा में अच्छे अंक आने की उम्मीद है। अब उन्हें परिणाम आने का इंतजार रहेगा। वहीं, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि 61 केंद्र पर सफलतापूर्वक परीक्षा कराई गई। सीसीटीवी से केंद्र पर निगरानी रखी गई। मूल्यांकन तक कंट्रोल रूम के जरिए सीसीटीवी की मदद से निगरानी रखी जाएगी। अंग्रेजी की परीक्षा में 19466 में से 964 छात्र अनुपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।