Three Thieves Arrested for Stealing Metal Equipment from Private Hospital in Greater Noida अस्पताल से सामान चुराने वाले पकड़े, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsThree Thieves Arrested for Stealing Metal Equipment from Private Hospital in Greater Noida

अस्पताल से सामान चुराने वाले पकड़े

ग्रेटर नोएडा में सेक्टर बीटा-2 कोतवाली की पुलिस ने एक निजी अस्पताल से लोहे का सामान चोरी करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से चोरी किया गया सामान बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाFri, 16 May 2025 05:50 PM
share Share
Follow Us on
अस्पताल से सामान चुराने वाले पकड़े

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर बीटा-2 कोतवाली की पुलिस ने निजी अस्पताल से लोहे का सामान चोरी करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से चोरी किया गया सामान बरामद हुआ है। सेक्टर बीटा-2 कोतवाली प्रभारी ने बताया कि एक सप्ताह पहले एक निजी अस्पताल से लोहे का सामान चोरी हो गया था। ठेकेदार की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। इस मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। उनकी पहचान कुलदीप निवासी उन्नाव, अजय उर्फ छोटे निवासी सेक्टर-3 ग्रेनो वेस्ट और सन्नी निवासी ग्राम लखनावली ग्रेटर नोएडा के रूप में हुई है।

आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई वेल्डिंग मशीन, लोहा कटर मशीन, इन्वर्टर बैटरी, तार, लीड और केबल आदि सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी मिस्त्री और मजदूरी का काम करते हैं। वे दिन में मजदूरी के बहाने घरों और अस्पताल की रेकी करते थे। इसके बाद रात में चोरी की घटना को अंजाम देते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।