Beniapatti ANM Training Institute Hosts Oath Ceremony for 2024-26 Batch छात्राओं ने जवाबदेही की शपथ ली, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsBeniapatti ANM Training Institute Hosts Oath Ceremony for 2024-26 Batch

छात्राओं ने जवाबदेही की शपथ ली

बेनीपट्टी एएनएम प्रशिक्षण संस्थान में चौथे बैच 2024-26 का कैंपिंग सह शपथ समारोह आयोजित किया गया। प्राचार्या निशि कुमारी की अध्यक्षता में 54 एएनएम छात्राओं को कर्तव्यों की शपथ दिलाई गई। अतिथियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 16 May 2025 03:40 AM
share Share
Follow Us on
छात्राओं ने जवाबदेही की शपथ ली

बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी एएनएम प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में चतुर्थ बैच 2024-26 का कैंपिंग सह शपथ समारोह का आयोजन स्कूल की प्राचार्या निशि कुमारी की अध्यक्षता में गुरुवार को किया गया। सीएस डॉ हरेंद्र कुमार, एसीएमओ डॉ.एस एन झा, डीपीएम डॉ.पंकज कुमार मिश्रा,पीएचसी प्रभारी डॉ पीएन झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर गुरुवार को शुरुआत की। प्राचार्य ने आगत अतिथियों को पाग-दोपटा एवं माला से सम्मानित किया ।चौथे शत्र के लिए नामांकित 54 एएनएम छात्राओं को कैंडल लाईट की साक्षी में प्राचार्य ने उन्हें कर्तव्यों के प्रति जवाबदेही की शपथ दिलाई। सीएस ने कहा कि आज से उनके जीवन का मुख्य उदेश्य पीड़ित मानवों की सेवा करना है।

उन्होने नए सत्र में प्रवेश लिए छात्राओं के सिर पर नर्सिंग ड्रेस लगाकर इसके महत्व को बतलाया। उन्होने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई सेवा नहीं है। नर्सिंग की सेवा का ही प्रतिफल है की आज कैजुअल्टी का दर 42 प्रतिशत से घटकर 2 प्रतिशत पर आ गया है। एसीएमओ ने कहा कि मानवों की सेवा करने का मौका सभी को नहीं मिलता है। आप इसे अपने जीवन की सफलता का राह बना कर अपनी सेवा में लगे रहें। डीपीएम एवं पीएचसी प्रभारी तथा बीएचएम सुशील कुमार ने नये सत्र में रहे सभी एएनएम को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर एएनएम छात्राओं द्वारा स्वागत गान एवं नृत्य का भी कार्यक्रम किया गया। मौके पर पुराने सत्र के सभी छात्राएं जीएनएम एवं चिकित्सक एवं नर्सिंग कर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।