Kshatriya Community s Political Assessment NDA s Exploitation Exposed ‘क्षत्रिय समाज करें अपना राजनीतिक मूल्यांकन, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsKshatriya Community s Political Assessment NDA s Exploitation Exposed

‘क्षत्रिय समाज करें अपना राजनीतिक मूल्यांकन

बगहा/चौतरवा में सारण विकास मंच के संयोजक शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज को अपनी राजनीतिक भूमिका का आंकलन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एनडीए ने समाज का केवल राजनीतिक लाभ उठाया है, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 16 May 2025 03:40 AM
share Share
Follow Us on
‘क्षत्रिय समाज करें अपना राजनीतिक मूल्यांकन

बगहा/चौतरवा, हसं/एसं। क्षत्रिय समाज अपना राजनीतिक मूल्यांकन करे। एनडीए ने सिर्फ इस्तेमाल किया है, बदले में सम्मान या प्रतिनिधित्व नहीं दिया। उक्त बातें सारण विकास मंच के संयोजक शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कही। उन्होने कहा कि बिहार की मौजूदा राजनीतिक स्थिति में क्षत्रिय समाज को अपनी भूमिका का आंकलन करना होगा। समाज को उसके समर्थन के बदले क्या मिला, कितना सम्मान मिला और कितना दोहन हुआ, सबकुछ विचार करना होगा। आज बिहार में राजनीतिक परिदृश्य यही है कि क्षत्रियों का एनडीए ने सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया है। वे गुरुवार को जिले के सभी नौ विधानसभा क्षेत्र के क्षत्रियों की बैठक में संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हाल ही में सारण विकास मंच द्वारा आयोजित बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव के दौरान एक महत्वपूर्ण पहल की। तेजस्वी यादव ने क्षत्रिय समाज के सामने अपने पुराने बयान पर स्पष्ट किया कि उनकी भ्रष्ट बाबुओं पर की गई टिप्पणी को क्षत्रियों से जोड़ा गया। बयान को गलत तरीके से पेश किया गया और समाज में कन्फ्यूजन फैलाया गया। अब तेजस्वी यादव के इसी संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी ली है। सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने, जिन्होंने पश्चिम चंपारण से इसकी शुरुआत करते हुए रतवल में क्षत्रिय समाज के लोगों से बैठक की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।