Teenager Murdered by Minors in Mahendra Park Dispute Over DJ Music डीजे पर गाना चलाने के विवाद में युवक की हत्या, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTeenager Murdered by Minors in Mahendra Park Dispute Over DJ Music

डीजे पर गाना चलाने के विवाद में युवक की हत्या

सनसनीखेज - महेंद्रा पार्क पुलिस ने वारदात के छह घंटे के भीतर चार नाबालिग पकड़े

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 18 May 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
डीजे पर गाना चलाने के विवाद में युवक की हत्या

नई दिल्ली, प्र.सं.। महेंद्रा पार्क इलाके में चार नाबालिग ने शनिवार शाम 18 वर्षीय युवक की चाकू घोपकर हत्या कर दी। पुलिस ने वारदात के छह घंटे के भीतर आरोपियों को पकड़ लिया है। मृतक की पहचान भीमसेन के तौर पर हुई है। पूछताछ में नाबालिगों ने बताया कि डीजे पर गाना चलाने को लेकर हुए विवाद में वारदात को अंजाम दिया था। 11वीं कक्षा का छात्र भीमसेन अपनी मां, भाई और दो बहनों के साथ भडोला गांव में रहता था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम भीमसेन अपने दोस्त कृष्णा के साथ महेंद्रा पार्क इलाके में घूम रहा था।

कृष्णा ने बताया कि इसी दौरान सामने से चार नाबालिग आए, जिनमें से तीन को वह पहले से जानता था। एक किशोर बात करने के बहाने भीमसेन को कुछ दूर ले गया। इस दौरान दोनों में विवाद हो गया। चारों किशोरों ने मिलकर भीमसेन की जमकर पिटाई कर दी। विरोध करने पर एक किशोर ने भीमसेन पर चाकू से हमलाकर घायल कर दिया। कृष्णा ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से घायल भीमसेन को बीजेआरएम अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को घटना की सूचना दी गई। इलाज के दौरान भीमसेन मौत हो गई। पुलिस ने कृष्णा की शिकायत पर हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। एसएचओ विजय सनवाल की देखरेख में एसआई हिमांशु की टीम ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज की मदद से चारों नाबालिगों को दबोच लिया। पूछताछ में मालूम हुआ कि शुक्रवार को इलाके में पार्टी के दौरान डीजे पर गाने चलाने को लेकर भीमसेन का नाबालिगों से झगड़ा हो गया था। दोनों पक्षों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी भी दी थी। मौके मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत करा दिया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। आरोपी चाकू से वार करते दिखाई दे रहे हैं। भाई जेल में, पिता की मौत हो चुकी मृतक के पिता नरेश कुमार की तीन साल पहले मौत हो चुकी है। बड़ा भाई आपराधिक वारदात में जेल में बंद है। घर में मां सविता, दो बहनें और बुजुर्ग दादी है। परिजन रविंद्र कुमार ने बताया कि भीमसेन की कभी किसी से लड़ाई नहीं हुई थी। वह पढ़ने के साथ-साथ सब्जी मंडी में काम कर परिवार का हाथ बंटाता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।