Rupee Strengthens to 85 68 per Dollar as Foreign Investment Increases डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे मजबूत हुआ, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRupee Strengthens to 85 68 per Dollar as Foreign Investment Increases

डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे मजबूत हुआ

मुंबई में अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपये ने लगातार तीसरे दिन मजबूती दिखाई और 12 पैसे की बढ़त के साथ 85.68 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अमेरिकी शुल्कों के टाले जाने और सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 16 April 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे मजबूत हुआ

मुंबई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये में लगातार तीसरे सत्र में तेजी रही और बुधवार को यह 12 पैसे की मजबूती के साथ 85.68 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों के ताजा निवेश और डॉलर के कमजोर रहने के बीच बुधवार को रुपये में तेजी आई। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, अमेरिका के शुल्क लगाने को 90 दिन के लिए टाले जाने के बीच सकारात्मक घरेलू वृहद आर्थिक आंकड़ों ने शेयरों में लिवाली को बढ़ाया, जिससे रुपया मजबूत हुआ। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी ने भी रुपये को समर्थन दिया। इस बीच, विश्व की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूत दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 99.39 पर रहा। यह स्तर मार्च, 2022 को देखने को मिला था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।