army encounter with terrorists in pulwama two days before three lashkar terrorists killed आतंक के खिलाफ कड़ा प्रहार, पुलवामा और अवंतीपोरा में 48 घंटे के भीतर लश्कर और जैश के 6 आतंकी ढेर, Jammu-and-kashmir Hindi News - Hindustan
Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़army encounter with terrorists in pulwama two days before three lashkar terrorists killed

आतंक के खिलाफ कड़ा प्रहार, पुलवामा और अवंतीपोरा में 48 घंटे के भीतर लश्कर और जैश के 6 आतंकी ढेर

भारतीय सेना ने कश्मीर घाटी में आतंक के खिलाफ कड़ा प्रहार किया है। पिछले 48 घंटे में दो अलग-अलग ऑपरेशन में सेना ने लश्कर और जैश के 6 आतंकियों को ढेर कर दिया। ये ऑपरेशन शोपियां और अवंतीपोरा में किए गए।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 11:24 AM
share Share
Follow Us on
आतंक के खिलाफ कड़ा प्रहार, पुलवामा और अवंतीपोरा में 48 घंटे के भीतर लश्कर और जैश के 6 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में सेना का आतंक के खिलाफ ऐक्शन जारी है। पुलवामा के अवंतीपोरा और शोपियां जिलों में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को दो अलग-अलग ऑपरेशन में बड़ी चोट दी है। बीते 48 घंटों में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कुल 6 आतंकियों को मार गिराया।

अवंतीपोरा में जैश के तीन आतंकी ढेर

गुरुवार सुबह पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के नादेर गांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी मारे गए। उनकी पहचान आसिफ अहमद शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट के रूप में हुई है। तीनों पुलवामा जिले के रहने वाले थे।

शोपियां में लश्कर आतंकी मार गिराए

मंगलवार को शोपियां जिले के केलर इलाके में एक ऑपरेशन में तीन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी मारे गए थे। इनमें दो की पहचान शाहिद कुट्टे और अदनान शफी के रूप में हुई है। शाहिद कुट्टे ने 2023 में लश्कर जॉइन किया था। वह 8 अप्रैल 2024 को डैनिश रिज़ॉर्ट में विदेशी पर्यटकों पर फायरिंग और मई 2024 में हीरपोरा में भाजपा सरपंच की हत्या में शामिल था।

अदनान शफी 2024 में संगठन से जुड़ा था और शोपियां के वाची में एक प्रवासी मज़दूर की हत्या में शामिल रहा। सुरक्षाबलों को मारे गए आतंकियों के पास से तीन AK-47 राइफलें, गोला-बारूद और अन्य हथियार बरामद हुए हैं।

ये भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेना का बड़ा ऐक्शन, एनकाउंटर मे लश्कर के 3 आतंकी ढेर

सुरक्षा एजेंसियों का बयान

अधिकारियों के अनुसार, इन ऑपरेशनों से आतंकी संगठनों को बड़ा झटका लगा है। ये आतंकी कई बड़ी आतंकी घटनाओं में शामिल थे और कश्मीर में आतंक फैलाने की कोशिश कर रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।