Chess Summer Camp in Chaibasa Training for Young Players Aged 5-16 21 मई से 1 जून तक आयोजित होगा शतरंज समर कैंप, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsChess Summer Camp in Chaibasa Training for Young Players Aged 5-16

21 मई से 1 जून तक आयोजित होगा शतरंज समर कैंप

चाईबासा में 21 मई से 1 जून तक शतरंज समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह कैंप 5 से 16 वर्ष के खिलाड़ियों के लिए है, जिसमें मुख्य ट्रेनर मनीष शर्मा और गेस्ट ट्रेनर नीरज कुमार मिश्रा होंगे। प्रवेश शुल्क 100...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाThu, 15 May 2025 01:08 PM
share Share
Follow Us on
21 मई से 1 जून तक आयोजित होगा शतरंज समर कैंप

चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिला शतरंज संघ के तत्वाधान 21 मई से 1 जून को प्रतिदिन सीताराम रुंगटा रीक्रिएशन हाल टाउन क्लब में शतरंज समर कैंप का आयोजन होगा। प्रतिदिन यहां कैंप शाम 4 बजे से 6 बजे तक किया जाएगा। इस कैंप में 5 साल की आयु से 16 साल की आयु तक के खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे। इस कैंप के मुख्य ट्रेनर मनीष शर्मा जिनका अंतरराष्ट्रीय शतरंज रेटिंग 1900 है। इनके अलावा गेस्ट ट्रेनर के रूप में फीडै ट्रेनर अंतरराष्ट्रीय मास्टर नीरज कुमार मिश्रा भी इस ट्रेनिंग कैंप में बच्चों को खेल की बारीकियां से अवगत कराएंगे। इस ट्रेनिंग कैंप का प्रवेश शुल्क 100 रूपए रखा गया है।

जिला शतरंज संघ के महासचिव बसंत खंडेलवाल ने बताया कि इस तरह के कैंप के आयोजन से राज्य शतरंज प्रतियोगिता जो कि रांची में होने वाली है उसके लिए बच्चों को एक अच्छा मार्गदर्शन मिलेगा और वह एक बेहतर प्रदर्शन इस प्रतियोगिता में कर सकेंगे। इस कैंप में कई अन्य ट्रेनर्स ने भी सीखने के लिए अपनी स्वीकृति दी है। इच्छुक खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन न्यू फोटो स्टेट कोर्ट रोड सदर बाजार मे करवा सकते है। यह कैंप सिर्फ पहले 50 बच्चों के लिए आयोजित की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।