Minister Sanjay Sarawagi duped by CO and RO both suspended know matter मंत्री संजय सरावगी को सीओ और आरओ ने दिया गच्चा, राज खुला तो दोनों सस्पेंड; क्या है मामला?, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMinister Sanjay Sarawagi duped by CO and RO both suspended know matter

मंत्री संजय सरावगी को सीओ और आरओ ने दिया गच्चा, राज खुला तो दोनों सस्पेंड; क्या है मामला?

दोनों अधिकारियों पर आठ मई को पटना में राजस्व मंत्री संजय सरावगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में गलत जानकारी देने का आरोप है। गलत सूचना देकर बरगलाने के आरोप में दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 01:12 PM
share Share
Follow Us on
मंत्री संजय सरावगी को सीओ और आरओ ने दिया गच्चा, राज खुला तो दोनों सस्पेंड; क्या है मामला?

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार ने बगहा-दो के अंचलाधिकारी निखिल और जगदीशपुर के राजस्व अधिकारी नागेन्द्र को निलंबित कर दिया है। दोनों अधिकारियों पर आठ मई को पटना में राजस्व मंत्री संजय सरावगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में गलत जानकारी देने का आरोप है। गलत सूचना देकर बरगलाने के आरोप में दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अभियान बसेरा-2 की समीक्षा के क्रम में बगहा-दो अंतर्गत कुल सर्वेक्षित 1912 सुयोग्य श्रेणी के वासभूमि रहित परिवारों में से 1709 को अयोग्य घोषित करने का मामला सामने आया। इस बाबत सीओ निखिल ने बताया कि राजस्व कर्मचारी के प्रतिवेदन पर अधिकतर को अयोग्य घोषित किया गया है, इसलिए इन्हें निलंबित किया गया। भागलपुर के जगदीशपुर अंचल अंतर्गत कुल सर्वेक्षित 764 सुयोग्य श्रेणी के वासभूमि रहित परिवारों में से 689 को अयोग्य घोषित करने में राजस्व अधिकारी नागेन्द्र कुमार भी स्पष्ट जवाब नहीं दे सके।

समीक्षा में पाया गया कि नागेन्द्र कुमार ने अभियान बसेरा-2.0 में शिथिलता एवं लापरवाही बरती है तथा गलत एवं भ्रामक सूचना दी, इसलिए इन्हें भी निलंबित कर दिया गया है। वहीं अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी डीएम को कहा है कि वे अयोग्य ठहराए गए लाभान्वितों की जांच वरीय पदाधिकारियों से शीघ्र कराएं और उन्हें शीघ्र आवास भूमि आवंटित करें।