आईएसआई नियंत्रित नार्को तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़
--मादक पदार्थ तस्कर लल्ली गिरोह का है सरगना --गिरफ्तार आरोपी के पास से 85 किलोग्राम

चंडीगढ़, एजेंसी। पंजाब पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ शुक्रवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल की। पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा नियंत्रित नार्को-तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए एक शख्स को 85 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने ‘एक्स पर लिखा कि गिरोह को ब्रिटेन में रहने वाले मादक पदार्थ तस्कर लल्ली द्वारा संचालित किया जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने अमरजोत सिंह उर्फ जोता संधू को गिरफ्तार किया है। डीजीपी यादव ने कहा कि अमरजोत सीमा पार से आने वाले नशे के जखीरे को प्राप्त कर उसकी आपूर्ति पंजाब के विभिन्न हिस्सों में करता था।
उन्होंने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आने वाले दिनों में और लोगों के गिरफ्तार होने के साथ ही मादक पदार्थों की बरामदगी की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।